बेगूसरायः ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने संतोष शर्मा और विक्रम पोद्दार की मौत के संबंध में राज्य के गृह सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है. पत्र में दोनों की मौत को हत्या बताते हुए राज्य सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की गई है.
पुलिस पर हत्या का आरोप
एआईएसएफ सहित सभी विपक्षी पार्टियां संतोष शर्मा और विक्रम पोद्दार की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रही है. बता दें कि वीरपुर थाना के हाजत में कुछ दिनों पूर्व हुए विक्रम पोद्दार की मौत पर सवाल उठा कर सुर्खियों में आये युवा ब्रिगेड के संयोजक संतोष शर्मा की रहस्यमयी हालात में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. उसने पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा था. नावकोठी पुलिस पर संतोष को बुरी तरह पीटने का आरोप है.
![बेगूसराय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-aisf-sent-letter-on-bh-dgp-and-home-secretri-for-police-costdy-death-pkg-bhc10088_20042020104257_2004f_1587359577_743.jpg)
डीजीपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे को फोन पर भी घटना की जानकारी दी. डीजीपी ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.