ETV Bharat / state

Murder In Begusarai: बच्चे की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस चलवाएगी स्पीडी ट्रायल - बच्चे की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय में एक मासूम की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Accused arrested in child murder case in Begusarai) किया है. आरोपियों ने बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को स्पीडी ट्रायल चलावाकर फांसी की सजा दिलवाई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 10:34 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक मासूम बच्चे की गला रेत कर हत्या का मामला (Child was murdered in Begusarai ) सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक नाबालिग किशोर भी शामिल है. बताते चलें कि डंडारी थाना क्षेत्र में एक पांच वर्षीय शिवम की हत्या दो लड़कों ने गला रेतकर कर दी. बच्चे के शव को पड़ोस के छत पर रख दिया था. इस मामले मे पुलिस ने दो हत्यारे सनोज और बंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः Begusarai Crime News: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

बदला लेने के लिए की मासूम की हत्या: इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उनके निर्देश पर एसडीपीओ और थाना अध्यक्ष के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया और पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई. पुलिस की जांच में जो बात सामने आई है वह बेहद ही चौंकाने वाली है. एसपी ने बताया कि गांव के ही बंटी एवं सनोज कुमार ने मासूम शिवम कुमार की हत्या की है. पुलिस के अनुसार शिवम की दादी मंजू देवी ने बंटी की मां से उसके बच्चे के बिगड़ने और अपराधियों के साथ देखे जाने की बात कही थी. इसी बात को लेकर बंटी की मां ने अपने बेटे को काफी डांट फटकार लगाया था.

मां की डांट सुनने से गुस्से में था आरोपीः मां से डांट सुनने के बाद से आक्रोशित होकर बंटी ने मंजू देवी से बदला लेने की ठानी. सिर्फ मंजू देवी को सबस सिखाने के लिए के उसके मासूम पोते शिवम की गला रेत कर हत्या कर दी. फिलहाल बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस के द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाई जाएगी. हत्या के बाद शव को पड़ोसी के छत पर फेंक दिया था.
"एसडीपीओ और थाना अध्यक्ष के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया और पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई. गांव के ही बंटी एवं सनोज कुमार के द्वारा मासूम शिवम कुमार की हत्या की गई है. इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस के द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाई जाएगी"- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक मासूम बच्चे की गला रेत कर हत्या का मामला (Child was murdered in Begusarai ) सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक नाबालिग किशोर भी शामिल है. बताते चलें कि डंडारी थाना क्षेत्र में एक पांच वर्षीय शिवम की हत्या दो लड़कों ने गला रेतकर कर दी. बच्चे के शव को पड़ोस के छत पर रख दिया था. इस मामले मे पुलिस ने दो हत्यारे सनोज और बंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः Begusarai Crime News: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

बदला लेने के लिए की मासूम की हत्या: इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उनके निर्देश पर एसडीपीओ और थाना अध्यक्ष के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया और पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई. पुलिस की जांच में जो बात सामने आई है वह बेहद ही चौंकाने वाली है. एसपी ने बताया कि गांव के ही बंटी एवं सनोज कुमार ने मासूम शिवम कुमार की हत्या की है. पुलिस के अनुसार शिवम की दादी मंजू देवी ने बंटी की मां से उसके बच्चे के बिगड़ने और अपराधियों के साथ देखे जाने की बात कही थी. इसी बात को लेकर बंटी की मां ने अपने बेटे को काफी डांट फटकार लगाया था.

मां की डांट सुनने से गुस्से में था आरोपीः मां से डांट सुनने के बाद से आक्रोशित होकर बंटी ने मंजू देवी से बदला लेने की ठानी. सिर्फ मंजू देवी को सबस सिखाने के लिए के उसके मासूम पोते शिवम की गला रेत कर हत्या कर दी. फिलहाल बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस के द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाई जाएगी. हत्या के बाद शव को पड़ोसी के छत पर फेंक दिया था.
"एसडीपीओ और थाना अध्यक्ष के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया और पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई. गांव के ही बंटी एवं सनोज कुमार के द्वारा मासूम शिवम कुमार की हत्या की गई है. इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस के द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाई जाएगी"- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.