ETV Bharat / state

बेगूसराय के जीडी कॉलेज में ABVP छात्रों का धरना, कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप - खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

बेगूसराय के जीडी कॉलेज में ABVP के छात्रों ने धरना दिया और कॉलेज प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. छात्रों ने कहा कि अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगे आंदोलन करेंगे.

ABVP छात्रों का धरना
ABVP छात्रों का धरना
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:06 PM IST

बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई ने जीडी कॉलेज में प्राचार्य चैम्बर के बाहर एक दिवसीय धरना दिया. PG तृतीय सेमेस्टर में ऑनलाइन के नाम पर वसूली, कॉलेज परिसर में मूलभूत सुविधा बहाल करने, वित्तीय अराजकता पर अंकुश लगाने सहित कई मांगों को लेकर ABVP के छात्रों ने धरना दिया.

ABVP के बेगूसराय नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार ने कहा कि विकास मद से जितनी भी पैसों की निकासी हुई है. विश्वविद्यालय प्रशासन उसकी जांच करे नहीं तो महाविद्यालय परिसर में लगातार आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कई कार्य महाविद्यालय में ऐसे हुए हैं जो कार्य संवेदक के द्वारा किया गया किंतु उसका पैसा अकाउंटेंट और अन्य लोग निकल लिए. सच्चिदानंद भवन में छोटा सा ग्रिल लगाने का नाम पर लाखों रुपये की निकासी की गई है.

ये भी पढ़ें- साइकिल सवार ने ऑटो चालक को पीटा, सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

ABVP के छात्रों ने विश्वविद्लाय प्रशासन पर कई गंभीर लगाए हैं. और जांच की मांग की है. विश्वविद्यालय कोर कमिटी सदस्य ध्रुव कुमार ने बताया कि यूजीसी छात्रावास में वर्षों से वैसे छात्र रह रहे हैं जो 10 वर्ष पूर्व महाविद्यालय छोड़ चुके हैं और महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र रेंट देकर बाहर रहने को मजबूर हैं.

बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई ने जीडी कॉलेज में प्राचार्य चैम्बर के बाहर एक दिवसीय धरना दिया. PG तृतीय सेमेस्टर में ऑनलाइन के नाम पर वसूली, कॉलेज परिसर में मूलभूत सुविधा बहाल करने, वित्तीय अराजकता पर अंकुश लगाने सहित कई मांगों को लेकर ABVP के छात्रों ने धरना दिया.

ABVP के बेगूसराय नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार ने कहा कि विकास मद से जितनी भी पैसों की निकासी हुई है. विश्वविद्यालय प्रशासन उसकी जांच करे नहीं तो महाविद्यालय परिसर में लगातार आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कई कार्य महाविद्यालय में ऐसे हुए हैं जो कार्य संवेदक के द्वारा किया गया किंतु उसका पैसा अकाउंटेंट और अन्य लोग निकल लिए. सच्चिदानंद भवन में छोटा सा ग्रिल लगाने का नाम पर लाखों रुपये की निकासी की गई है.

ये भी पढ़ें- साइकिल सवार ने ऑटो चालक को पीटा, सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

ABVP के छात्रों ने विश्वविद्लाय प्रशासन पर कई गंभीर लगाए हैं. और जांच की मांग की है. विश्वविद्यालय कोर कमिटी सदस्य ध्रुव कुमार ने बताया कि यूजीसी छात्रावास में वर्षों से वैसे छात्र रह रहे हैं जो 10 वर्ष पूर्व महाविद्यालय छोड़ चुके हैं और महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र रेंट देकर बाहर रहने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.