बेगूसरायः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह बिहार यात्रा के दौरान बेगूसराय में एक संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी और लगभग 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी
वहीं आप की पार्टी आगामी चुनाव में स्वास्थय, शिक्षा, रोजगार, उद्योग, किसानों की समस्या, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध के मुद्दे को विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन कर रही है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.
चुनाव की तैयारियों में जुटे पार्टी कार्यकर्ता
आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी बिहार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लग गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को आम आदमी पार्टी की ओर से बेगूसराय विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन पोखरिया स्थित प्रधान कार्यालय में किया गया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार तेजस्वी यादव और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. बिहार में रोजगार नहीं है, उद्योग बंद हो चुके हैं, ना स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था है, ना रोजगार की.
शौचालय के नाम पर बड़ा घोटाला
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षकों की बहाली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में बिना परीक्षा के शिक्षकों की बहाली कर ली गई और शिक्षकों को पढ़ाने से ज्यादा दूसरे कामों में लगाया जा रहा है. बिहार में शौचालय के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ आती नहीं है लाई जाती है, जो सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है. जिसकी आड़ में लूट खसोट का धंधा चलता है.
बिहार में बच्चों को बनाया जा रहा है मजदूर
इस मौके पर सुशील कुमार सिंह ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में बच्चों को मजदूर बनाया जा रहा है और बिहार को मजदूरों का हब. बिहार में चाहे चाचा की सरकार हो या भतीजे के पापा की सरकार हो, सभी ने जात और धर्म पर बात कर बिहार को ठगने का काम किया है.