बेगूसरायः जिले में बुधवार देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह गांव की है. मृतक की पहचान नागदाह निवासी पुकारी महतो के पुत्र बंटी कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि घर के चौखट पर बंटी जैसे ही आया, तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे घायल होकर बंटी जमीन पर गिर पड़ा.
यह भी पढ़ें- राजनीति संभावनाओं का खेल: नीतीश के लिए कभी जानी दुश्मन रहे नेता, आज बने 'आंखों के तारे'
हथियार लहराते हुए भागे अपराधी
गोली चलने की आवाज सुनकर लोग भागे हुए पहुंचे. लोगों को देखते ही अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. गोली लगने के बाद बंटी वहीं पर खून से लथपथ बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जमीन के विवाद में हत्या
मिली जानकारी के अनुसार सिंघौल थाने की पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सात धुर जमीन के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.