ETV Bharat / state

बिहार में 24 घंटे में डूबने से 8 लोगों की हुई मौत

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 12:05 PM IST

बिहार में 24 घंटे में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के अलग-अलग जिलों में हुए हादसों से हाहाकार मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

patna
अलग- अलग जगह डूबने से 8 लोगों की मौत

पटना : बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है. जिन जिलों में 8 लोगों की जान गई है उसमें. कैमूर, खगड़िया, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय और मोकामा शामिल है.

कैमूर में एक शख्स की मौत
कैमूर में भगवानपुर इलाके में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक ग्राम आरारी निवासी चंद्रमोहन सिंह के 18 वर्षीय पुत्र गुंजन सिंह था.

kaimur
युवक की तालाब में डूबने से मौत

खगड़िया में दो की गई जान
बीते 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग स्थानों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना इलाके के ब्लेठा गांव के 45 वर्षीय बुलेट सहनी की नदी में डूबने से मौत हो गयी.वहीं, मानसी थाना क्षेत्र में खुटिया निवासी ओम यादव के पुत्र 50 वर्षीय मुन्ना यादव की मौत बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान डूबने से हो गई.

नालंदा में युवक की मौत
नालंदा में बिंद थाना क्षेत्र के महमूदाबाद गांव के पास बाघमारा पुल में के पास डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान पटना जिला के सकसोहरा थाना अंर्तगत दुर्जनपुर गांव निवासी सिधन राम के 35 वर्षिय पुत्र दिलीप राम के रूप में हुई है.

nalanda
पुल में पानी से भरे पाइन मे डूबने से एक की मौत

जहानाबाद में एक व्यक्ति की मौत
जहानाबाद के हुलासगंज नहर में बने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जाता है कि फजिलापुर गांव निवासी पवन कुमार उम्र 22 वर्ष कुंडला बाजार से मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. लौटने के दौरान रास्ते में किसी गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी.

बेगूसराय में स्नान करने के दौरान हादसा
बेगूसराय के मटिहानी में गंगा घाट में स्नान करने के डूबने से दो दोस्त डूब गए. 50 घंटा से भी अधिक बीत जाने के बाद बरामद नहीं हो पाया है. जिससे परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. शव की तालाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.

मोकामा में एक की मौत
मोकामा प्रखंड के मरांची थाना क्षेत्र के राजेश नगर गांव के रहने वाले रवि साव नामक एक व्यक्ति की मौत गंगाजल लेने के दौरान गंगाघाट में डूबने से हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा रवि साव के शव गंगा से बाहर निकाला गया.

पटना : बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है. जिन जिलों में 8 लोगों की जान गई है उसमें. कैमूर, खगड़िया, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय और मोकामा शामिल है.

कैमूर में एक शख्स की मौत
कैमूर में भगवानपुर इलाके में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक ग्राम आरारी निवासी चंद्रमोहन सिंह के 18 वर्षीय पुत्र गुंजन सिंह था.

kaimur
युवक की तालाब में डूबने से मौत

खगड़िया में दो की गई जान
बीते 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग स्थानों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना इलाके के ब्लेठा गांव के 45 वर्षीय बुलेट सहनी की नदी में डूबने से मौत हो गयी.वहीं, मानसी थाना क्षेत्र में खुटिया निवासी ओम यादव के पुत्र 50 वर्षीय मुन्ना यादव की मौत बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान डूबने से हो गई.

नालंदा में युवक की मौत
नालंदा में बिंद थाना क्षेत्र के महमूदाबाद गांव के पास बाघमारा पुल में के पास डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान पटना जिला के सकसोहरा थाना अंर्तगत दुर्जनपुर गांव निवासी सिधन राम के 35 वर्षिय पुत्र दिलीप राम के रूप में हुई है.

nalanda
पुल में पानी से भरे पाइन मे डूबने से एक की मौत

जहानाबाद में एक व्यक्ति की मौत
जहानाबाद के हुलासगंज नहर में बने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जाता है कि फजिलापुर गांव निवासी पवन कुमार उम्र 22 वर्ष कुंडला बाजार से मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. लौटने के दौरान रास्ते में किसी गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी.

बेगूसराय में स्नान करने के दौरान हादसा
बेगूसराय के मटिहानी में गंगा घाट में स्नान करने के डूबने से दो दोस्त डूब गए. 50 घंटा से भी अधिक बीत जाने के बाद बरामद नहीं हो पाया है. जिससे परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. शव की तालाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.

मोकामा में एक की मौत
मोकामा प्रखंड के मरांची थाना क्षेत्र के राजेश नगर गांव के रहने वाले रवि साव नामक एक व्यक्ति की मौत गंगाजल लेने के दौरान गंगाघाट में डूबने से हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा रवि साव के शव गंगा से बाहर निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.