बेगूसराय: गुजरात के सूरत से चलकर बरौनी आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार सुबह बरौनी प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची. विभिन्न जिलों के तकरीबन 700 से अधिक यात्रियों को लेकर यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन पहुंची. श्रमिकों को लेकर जैसे ही ट्रेन बरौनी जंक्शन पहुंची सुरक्षा बलों ने उसे घेरे लिया फिर आगे की प्रक्रिया शुरू हुई.
सरकार के दावे की खुली पोल
वहीं, आने वाले यात्रियों ने सरकार के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी. यात्रियों ने बताया कि एक तरफ जहां सरकार दावा कर रही है कि बाहर रहने वाले श्रमिकों को निशुल्क उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. लेकिन सूरत से बरौनी आने के लिए सभी यात्रियों को 710 रुपया का टिकट लेना पड़ा. कुछ यात्रियों ने बताया की लॉकडाउन के बाद जब श्रमिकों को लाने का सिलसिला जारी हुआ तो दलाल भी सक्रिय हो गए और एक-एक यात्रियों से 1500 रुपये लिए गए.