बेगूसराय: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप काफी बढ़ रहा है. ये काफी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. जिले में अब तक कुल 396 लोग कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर और पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों से जिलेवासियों में दहशत का माहौल है.
कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी देते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 396 है. वहीं, 58 एक्टिव मामले हैं. जिसमें से 334 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. साथ ही डीएम ने बताया कि अभीतक जिले से 7984 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 7087 सैंपल की रिपोर्ट आ गई. इनमें 6691 निगेटिव पाया गया. वहीं, 897 सैंपल की रिपोर्ट आनी बांकी है.
कोरोना की चपेट में वरीय अधिकारियों का आना चिंताजनक
इसके अलावे डीएम ने बताया कि जिस तरीके से जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से फिर से बढ़ने लगे हैं. ये चिंताजनक है. वहीं, अब कोरोना की चपेट में वरीय अधिकारी भी आने लगे हैं. इसीलिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. डीएम ने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.