बेगूसराय : बिहार की बेगूसराय पुलिस ने आगामी 1 अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में पांच मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुनील कुमार, बिट्टू कुमार, गुलशन कुमार, रामबाबू यादव एवं अभय कुमार के रूप में की गई है. पकड़े गए सभी अभियुक्त छौड़ाही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास एक लाख 95 हजार नकद, तैंतीस पीस वॉकी टॉकी का डिवाइस, सोलह पीस ब्लूटूथ, एक पीस पेनड्राइव एवं छह मोबाइल भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- बेशर्म शिक्षा व्यवस्था! MP की यूनिवर्सिटी पर नकल कराने की ट्रेनिंग देने का आरोप, परीक्षाओं में खुलेआम होती है चीटिंग
5 मुन्ना भाई परीक्षा से पहले गिरफ्तार : पुलिस ने इनके पास से केंद्रीय चयन पर्षद बिहार पटना द्वारा जारी प्रवेश पत्र की एक सौ छत्तीस कॉपी भी बरामद की है. इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त छौड़ाही थाना क्षेत्र के शेखटोला एकंबा में इंडियन फिजिकल अकादमी के नाम से एक कोचिंग संस्थान चलाते थे. इसी कोचिंग संस्थान के माध्यम से अभ्यर्थियों को बरगलाकर एवं सेटिंग का वादा करके उनसे रुपए की भी उगाही करते हैं. बताते चलें कि बेगूसराय के छोड़ाही थाना क्षेत्र के एकम्बा में एक कोचिंग संस्थान के माध्यम से गोरखधंधा का काम चल रहा था.
मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की पकडे गये लोग आगामी परीक्षा में नकल करवाने का सेटिंग करवाने का और ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करवाने की योजना बना रखी थी, जिसे बेगूसराय पुलिस ने विफल कर दिया है. इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड सुनील नामक युवक है, जो छौराही थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि इन लोगों ने एक कोचिंग सेंटर बना रखा है. जिनका काम फिजिकल परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले आए छात्रों से दोस्ती करते हैं और उन्हें अपने कोचिंग सेंटर से जोड़ने का काम करते है.
''हमारे पास एक सप्ताह से लगातार ऐसी सूचनाओं प्राप्त हो रही थीं, जिसके बाद मंझौल डीएसपी के नेतृत्व मे में एक टीम का गठन किया गया और उसके बाद 27 सितंबर को चरण बद्ध तरीके से पांच स्थानों पर छापेमारी करने के बाद 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से वॉकी टॉकी की डिवाइस समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान मिले हैं.''- योगेन्द्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
नकल के लिए खास इक्वीपमेंट बरामद : एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि वॉकी टॉकी के माध्यम से एक सौ मीटर की दूरी तक ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाता है. पूछताछ पर यह जानकारी मिली है कि पटना के रहने वाले प्रमोद कुमार इस पूरे गैंग का मास्टर माइंड है. जिसका काम पेपर और आंसर सीट प्रोवाइड कराना है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए बेगूसराय से स्पेशल टीम पटना गई हुई है. उन्होंने बताया है की कुल 136 छात्रों का प्रवेश पत्र मिला है. ये वो लोग है जो कहीं न कहीं नकल करने के लिए गैंग के सम्पर्क में थे.
''इन छात्रों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है, जो अपना काम कर रही है. इनमें से कोई भी छात्र परीक्षा देने के लिए पहुंचा तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बेगूसराय पुलिस ने बेगूसराय इलाके में होने वाली नकल या पेपर लीक का मामला हो सकता है, उसपर रोक लगा दी है. इसकी सूचना अन्य जिलों को भी दे दी गयी है.''- योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय