ETV Bharat / state

बेगूसराय में महिला से 20 हजार की ठगी, रुपये में रबड़ लगाने के बहाने ने उड़ाए पैसे

बेगूसराय में यूको बैंक महना शाखा से उचक्कों ने महिला से नोट में रबड़ लगाने के बहाने 20 हजार लेकर फरार हो गये. मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

महिला से 20 हजार की ठगी
महिला से 20 हजार की ठगी
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:54 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के महना यूको बैंक शाखा में नोट में रबड़ लगाने के बहाने महिला से 20 हजार रुपया की ठगी का मामला सामने आया है. रुपया ठगने के बाद आरोपी फरार हो गये. पीड़ित महिला रपसपुर गांव की निवासी है. इस संबंध में महिला ने बरौनी रिफाइनरी ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें-बेतिया: शादी का झांसा देकर भागलपुर की महिला से 2 लाख की ठगी


"मैंने यूको बैंक शाखा महना से कुल 24 हजार रुपया की निकासी की थी. इस दौराव बैंक में हरे रंग का टीशर्ट पहने एक युवक मेरे पास आया और कहा आप के नोट में रबड़ लगा देते हैं. इस पर मैंने अपने पास मौजूद 24 हजार रुपया में रबड़ लगाने के लिए उसको दे दिया. इसी बीच युवक ने 24 हजार में से 20 हजार रुपया रख लिया और मुझे 4 हजार रुपया देकर वहां से भाग निकला."-मो. अरशद की पत्नी, पीड़िता

जांच में जुटी पुलिसः पीड़ित महिला ने बताया जब तक मैं कुछ समझ पाती टीशर्ट पहने युवक वहां से गायब हो चुका था. वहीं यह पूरा मामला बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले के आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पटना में ठगी का शिकार हुई महिला, बदमाशों ने झांसे में लेकर उड़ाए लाखों के जेवर

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के महना यूको बैंक शाखा में नोट में रबड़ लगाने के बहाने महिला से 20 हजार रुपया की ठगी का मामला सामने आया है. रुपया ठगने के बाद आरोपी फरार हो गये. पीड़ित महिला रपसपुर गांव की निवासी है. इस संबंध में महिला ने बरौनी रिफाइनरी ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें-बेतिया: शादी का झांसा देकर भागलपुर की महिला से 2 लाख की ठगी


"मैंने यूको बैंक शाखा महना से कुल 24 हजार रुपया की निकासी की थी. इस दौराव बैंक में हरे रंग का टीशर्ट पहने एक युवक मेरे पास आया और कहा आप के नोट में रबड़ लगा देते हैं. इस पर मैंने अपने पास मौजूद 24 हजार रुपया में रबड़ लगाने के लिए उसको दे दिया. इसी बीच युवक ने 24 हजार में से 20 हजार रुपया रख लिया और मुझे 4 हजार रुपया देकर वहां से भाग निकला."-मो. अरशद की पत्नी, पीड़िता

जांच में जुटी पुलिसः पीड़ित महिला ने बताया जब तक मैं कुछ समझ पाती टीशर्ट पहने युवक वहां से गायब हो चुका था. वहीं यह पूरा मामला बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले के आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पटना में ठगी का शिकार हुई महिला, बदमाशों ने झांसे में लेकर उड़ाए लाखों के जेवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.