बेगूसराय: जिले के बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित जानीपुर ढाला के समीप खगड़िया से लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र घायल हो गया. फिलहाल घायल का इलाज जारी है. मृतक की पहचान बेगूसराय बलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत हरिओम नगर वार्ड-2 निवासी गुजो खलीफा के रूप में की गई है, जबकि घायल की पहचान मृतक के पुत्र 15 वर्षीय मो. आफताब के रूप में की गई.
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि खगड़िया से अपने पुत्र के साथ एनएच 31 के रास्ते बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच जानीपुर ढाला के समीप कड़ाके की ठंड के कारण बाइक सवार युवक के द्वारा संतुलन खो देने से सड़क किनारे लगे खड़ी ट्रैक्टर को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
बताया जाता है कि एनएच पर गश्त कर रही पुलिस की नजर घायलों पर पड़ी. पुलिस दोनों पिता पुत्र को इलाज के लिये पीएचसी बलिया लाया. जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया. जबकि पुत्र का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.