ETV Bharat / state

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय में युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से इलाके में दहशत - चांदन प्रखंड मुख्यालय

जिले के चांदन प्रखंड में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्थानीय स्तर पर युवक के सम्पर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.

banka
banka
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:01 PM IST

बांका: जिले की सीमा पर स्थित चांदन प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को एक स्थानीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक को मेडिकल टीम पूरी एहतियात के साथ इलाज के लिए अपने साथ ले गई. वहीं स्थानीय स्तर पर सम्पर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-4 में मिला यह युवक कुछ दिन पूर्व गुजरात के सूरत जिले से आया था. काफी प्रयास के बाद उसकी स्क्रीनिंग और जांच कर होम क्वांरटीन किया गया था. रविवार को आयी 60 सैम्पलों की रिपोर्ट में एकमात्र युवक के पॉजिटिव पाए जाने की खबर है.

युवक के संपर्क में आए कई लोग
बता दें कि, 15 दिन पूर्व युवक के भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उसके दाह संस्कार में भी गांव के करीब 20 लोग शामिल हुए थे. बाद में श्राद्ध कर्म भी घर पर ही हुआ था. जहां बाहर से भी कुछ लोग आए थे. अब युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से आसपास के लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. इसी परिवार के एक सदस्य की दुकान चांदन बस स्टैंड और एक दुकान प्रखंड कार्यालय के पास भी है. जिसे तत्काल ग्रामीणों ने बंद करा दिया है.

संपर्क में आए लोगों की जांच जरूरी
इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी एके सिन्हा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक से संबंधित सभी लोगों की जांच जरूरी हो गई है. युवक काफी लोगों के साथ सीधे संपर्क में था. रिपोर्ट आने के बाद युवक को आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया है. साथ ही युवक के परिवार के अन्य सदस्य और उसके संपर्क में आए ग्रामीणों को भी धीरे-धीरे जांच के दायरे से गुजरना पड़ेगा.

बांका: जिले की सीमा पर स्थित चांदन प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को एक स्थानीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक को मेडिकल टीम पूरी एहतियात के साथ इलाज के लिए अपने साथ ले गई. वहीं स्थानीय स्तर पर सम्पर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-4 में मिला यह युवक कुछ दिन पूर्व गुजरात के सूरत जिले से आया था. काफी प्रयास के बाद उसकी स्क्रीनिंग और जांच कर होम क्वांरटीन किया गया था. रविवार को आयी 60 सैम्पलों की रिपोर्ट में एकमात्र युवक के पॉजिटिव पाए जाने की खबर है.

युवक के संपर्क में आए कई लोग
बता दें कि, 15 दिन पूर्व युवक के भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उसके दाह संस्कार में भी गांव के करीब 20 लोग शामिल हुए थे. बाद में श्राद्ध कर्म भी घर पर ही हुआ था. जहां बाहर से भी कुछ लोग आए थे. अब युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से आसपास के लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. इसी परिवार के एक सदस्य की दुकान चांदन बस स्टैंड और एक दुकान प्रखंड कार्यालय के पास भी है. जिसे तत्काल ग्रामीणों ने बंद करा दिया है.

संपर्क में आए लोगों की जांच जरूरी
इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी एके सिन्हा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक से संबंधित सभी लोगों की जांच जरूरी हो गई है. युवक काफी लोगों के साथ सीधे संपर्क में था. रिपोर्ट आने के बाद युवक को आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया है. साथ ही युवक के परिवार के अन्य सदस्य और उसके संपर्क में आए ग्रामीणों को भी धीरे-धीरे जांच के दायरे से गुजरना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.