बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बोका बांध में नहाने के क्रम में एक 32 वषीय युवक डूब गया. परिजन के साथ-साथ स्थानीय लोगों और पुलिस मिलकर युवक की तलाश कर रहे हैं. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका.
जानकारी के अनुसार सौंताडीह गांव के 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार पास के बोका बांध में नहाने के लिए गया था. नहाने के क्रम में पानी में डुबकी लगाने के बाद पानी के अंदर ही रह गया. बांध में आस-पास के गांव के अन्य लोग भी नहा रहे थे, जब युवक कुछ समय तक बाहर नहीं आया तो स्नान कर रहे स्थानीय लोग शोर मचाना शुरू कर दिये, साथ ही युवक की तलाश करने में जुट गये, और परिजनों को इसकी सूचना दी.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बेलहर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बेलहर पुलिस बोका बांध पंहुची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस भी युवक की तलाश में जुट गई, देर शाम तक बांध और पास के नहर में खोजने की प्रक्रिया चलती रही, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोग युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.