ETV Bharat / state

Selfie लेने का जानलेवा शौक: मंदार पर्वत पर सेल्फी लेने के दौरान युवक की मौत

नए साल में में अपने दोस्तों के साथ बांका के बौसी स्थित मंदार घूमने आए युवक की सेल्फी लेने के दौरान पर्वत से गिरकर दर्दनाक मौत हो (youth Died In Banka) गई. युवक का शव खाई से बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Selfie लेने का जानलेवा शौक: मंदार पर्वत पर सेल्फी लेने के दौरान युवक की मौत
Selfie लेने का जानलेवा शौक: मंदार पर्वत पर सेल्फी लेने के दौरान युवक की मौत
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:34 PM IST

बांका: बिहार के बांका में एक युवक की सेल्फी लेने के चक्कर में दर्दनाक मौत हो (Youth Died Durin Taking Selfie In Banka ) गई. दरअसल नए साल में अपने दोस्तों के साथ मंदार घूमने आए युवक पर्वत पर सेल्फी ले रहा था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक युवक का शव मंदार पर्वत के पास से मंगलवार को बरामद किया गया. मृतक की पहचान गणेश दास के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः बांका में नहर किनारे युवक का लाश बरामद, मौत का कारण जानने में जुटी पुलिस

मंदार पर्वत घूमने आया था युवक: मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने दो दोस्तों के साथ मिर्जापुर गांव से मंदार पर्वत (Mandar mountain In Banka) घूमने आया था. पर्वत के मध्य में अवस्थित एक हरे भरे वृक्ष के पास पेड़ को पकड़कर सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था की अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पर्वत के पूर्वी भाग में गहरे जंगली झाड़ियों के बीच जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के द्वारा लगातार युवक की तलाश की जा रही थी लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल पा रहा था.

सेल्फी लेते समय पर्वत से फिसला युवक: उसके साथ गए दो दोस्तों में से एक ने परिजनों को बताया कि, वह सेल्फी लेते समय वह पर्वत से फिसल कर गिर गया था. तब बौंसी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने पुलिस बल के साथ उसकी तलाश में लग गए. एक जंगल के झाड़ियों से दुर्गंध आ रहा था. वहां जाने पर झाड़ियों के बीच युवक की लाश मिली. जो काफी जख्मी अवस्था में था.

"अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है." :- अरविंद कुमार राय, थानाध्यक्ष

खाई से युवक का शव बरामद: सोमवार देर शाम थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और मृतक के पिता के द्वारा जब दोनों दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई. तो दोनों दोस्त ने बताया कि उसका मृत दोस्त पूर्वी ढलान से झाड़ी के तरफ खाई में गिर गया है. जिसके बाद मंगलवार को परिजनों और पुलिस के द्वारा पर्वत के पूर्वी इलाके में छानबीन शुरु की गई. स्थानीय उदय यादव और छोटू पेंटर के कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया. मृतक युवक अपने दोस्त सन्यासी कुमार और अभिषेक तांती के साथ मोटरसाइकिल से मंदार भ्रमण करने आया था.

बांका: बिहार के बांका में एक युवक की सेल्फी लेने के चक्कर में दर्दनाक मौत हो (Youth Died Durin Taking Selfie In Banka ) गई. दरअसल नए साल में अपने दोस्तों के साथ मंदार घूमने आए युवक पर्वत पर सेल्फी ले रहा था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक युवक का शव मंदार पर्वत के पास से मंगलवार को बरामद किया गया. मृतक की पहचान गणेश दास के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः बांका में नहर किनारे युवक का लाश बरामद, मौत का कारण जानने में जुटी पुलिस

मंदार पर्वत घूमने आया था युवक: मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने दो दोस्तों के साथ मिर्जापुर गांव से मंदार पर्वत (Mandar mountain In Banka) घूमने आया था. पर्वत के मध्य में अवस्थित एक हरे भरे वृक्ष के पास पेड़ को पकड़कर सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था की अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पर्वत के पूर्वी भाग में गहरे जंगली झाड़ियों के बीच जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के द्वारा लगातार युवक की तलाश की जा रही थी लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल पा रहा था.

सेल्फी लेते समय पर्वत से फिसला युवक: उसके साथ गए दो दोस्तों में से एक ने परिजनों को बताया कि, वह सेल्फी लेते समय वह पर्वत से फिसल कर गिर गया था. तब बौंसी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने पुलिस बल के साथ उसकी तलाश में लग गए. एक जंगल के झाड़ियों से दुर्गंध आ रहा था. वहां जाने पर झाड़ियों के बीच युवक की लाश मिली. जो काफी जख्मी अवस्था में था.

"अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है." :- अरविंद कुमार राय, थानाध्यक्ष

खाई से युवक का शव बरामद: सोमवार देर शाम थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और मृतक के पिता के द्वारा जब दोनों दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई. तो दोनों दोस्त ने बताया कि उसका मृत दोस्त पूर्वी ढलान से झाड़ी के तरफ खाई में गिर गया है. जिसके बाद मंगलवार को परिजनों और पुलिस के द्वारा पर्वत के पूर्वी इलाके में छानबीन शुरु की गई. स्थानीय उदय यादव और छोटू पेंटर के कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया. मृतक युवक अपने दोस्त सन्यासी कुमार और अभिषेक तांती के साथ मोटरसाइकिल से मंदार भ्रमण करने आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.