बांका(बेलहर): जिले के बेलहर के खंडवा में एक शख्स की लाश बरामद हुई है. बताया जाता है कि युवक ने फांसी लगाकर जान दी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक उसने घरेलू विवाद में आकर ये कदम उठाया है. हालांकि मृतक की पत्नी ने कत्ल की आशंका जाहिर की है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मृतक की शिनाख्त खंडवा निवासी संजय यादव की रुप में हुई है. उसकी लाश दोपहर को उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकती मिली. बताया ये भी जाता है कि घटना के वक्त पत्नी और बच्चे मायके में थे. हालांकि इस पूरे मामले में संजय की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने संजय को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.