बांका(चांदन): चांदन बस स्टैंड के समीप गायत्री मेंसन में किराए का कमरा लेकर रह रहे निजी कंपनी के एक कर्मी ने आत्महत्या का प्रयास किया. इस दौरान फ्लैट में रह रहे अन्य किराएदारों ने मौके पर पहुंच कर युवक की जान बचाई.
जानकारी के अनुसार, लड़के की प्रेमिका ने शादी कहीं और तय हो जाने के कारण बीते सोमवार को फांसी के फंदे से झुलकर आत्महत्या ली थी. प्रेमिका की आत्महत्या कर लेने की खबर मिलते ही आलोक इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका और जान देने की ठान ली. इसके बाद उसने आत्महत्या का प्रयास किया.
घटना की जानकारी पुलिस को नहीं
जानकारी के अनुसार, प्रेमिका के गम में युवक ने शराब पीना शुरू कर दिया और शाम को कमरे के छत में लगे पंखे में फंदा डालकर उससे झुल गया. इसके बाद फ्लैट मे रह रहे अन्य किराएदारों को इसकी भनक मिलते ही दरवाजा तोड़कर उसे बचाया. इस मामले को लेकर पुलिस को जानकारी नहीं दी गई.