बांका(कटोरिया): जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत सिझुआ गांव में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला उजागर हुआ है. घटना के संबंध में पीड़िता ने थाना पहुंचकर दो युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कटोरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पीड़िता ने थाना में दर्ज करायी प्रथमिकी
घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि रात में वह खाना खाकर अपने कमरे में सोयी थी, तभी अचानक आरोपी गलत नियत से घर में घुस गया. छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.
शोर मचाने पर जब अगल-बगल के ग्रामीण जुटे, तो वह भाग निकला. घर पहुंचकर शिकायत करने पर उसके भाई ने मारपीट और गाली-गलौज भी किया. पीड़िता ने आरोपी व उसके भाई को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी कर रही पड़ताल
कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.