बांका: कोरोना को लेकर लगातार साइकिल और पैदल आने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. इसी क्रम में मुंबई से झारखंड के गोड्डा जा रहे एक प्रवासी मजूदर की मौत हो गई. जिले के धोरैया प्रखंड के धराहरा बहियार से उसका शव मिला. मृतक के शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं मिले हैं.
शव की पहचान तुलसी राउत के रूप में हुई है. वह सीमावर्ती झारखंड के गोड्डा जिले के पथरगामा थाने के गोड्सन्डा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. जानकारी के अनुसार तुलसी राउत लॉक डाउन के कारण मुंबई से अपने इलाके के 15- 20 लोगों के साथ घर लौट रहा था. उसी क्रम में उसकी मौत हो गई. उसकी मौत होने के बावजूद उसके साथ चल रहे सभी लोग उसे छोड़ कर चले गए.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पुलिस के मुताबिक उसकी मौत कैसे हुई और उसके साथ चल रहे लोगों ने उसकी सुध क्यों नहीं ली तत्काल इसका पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही इसका पता चल सकेगा. सोमवार तड़के जब ग्रामीण शौच के लिए बहियार गए थे, तो उन्होंने एक शव देखा जिसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
थानाध्यक्ष ने क्या कहा
धोरैया थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के इस थाना क्षेत्र के नहीं होने के कारण उसके परिजनों को घटना की जानकारी मिलने तथा उनके यहां पहुंचने पर उसकी पहचान हो पाई. ग्रामीणों ने बताया घटनास्थल से दो बैग बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की है. उनके द्वारा थाने में अब तक मामले के सम्बंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.