बांका: जिले में कोरोना लगातार अपना पैर पसारता जा रहा है. रोजाना दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार कार्ड सेंटर पर देखने को मिली. जहां भारी तादाद में पहुंची महिलाएं मास्क पहनना तो छोड़िए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना सही नहीं समझा. केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने वालों की लगातार भीड़ उमड़ रही है और इस मौक पर स्थानीय प्रशासन गायब है.
पढ़ें: बांका में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे एसडीएम और एसडीपीओ
प्रखंड कार्यालय में ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियांदरअसल, अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों की सुविधा के लिए आधार केंद्र संचालित है. आधार कार्ड बनवाने को लेकर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जहां खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. महिलाएं बगैर मास्क पहने ही कतार में एक दूसरे से चिपक कर खड़े हैं. जबकि रोजाना अमरपुर नगर पंचायत में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अधिकारीगण प्रतिदिन माईकिंग कराते हुए आम लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिसटेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन आम लोग पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.पढ़ें: बांका व्यवहार न्यायालय: कोरोना में फिर वर्चुअल सुनवाई, आम लोगों का प्रवेश हुआ वर्जित
एक बार में पांच लोगों को ही काउंटर पर बुलाएं
आधार केंद्र पर उमड़ी भीड़ की सूचना मिलने पर बीडीओ राकेश कुमार ने केंद्र संचालक सत्यम कुमार को कार्यालय बुलाकर कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि हरहाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया. साथ ही मास्क पहनने को लेकर भी सख्त हिदायत दी. बीडीओ ने केंद्र संचालक से कहा कि एक बार में पांच लोगों की ही काउंटर पर बुलाए. उन्होंने कहा कि कतार में खड़ी महिलाओं को दो गज की दूरी का पालन करवाया जाए. बीडीओ ने जारी गाइड लाइन के पालन करने में आनाकानी करने वालों का आधार नहीं बनाने का निर्देश दिया.