बांका (चांदन): शेखपुरा गांव में ससुराल वालों पर महिला की हत्या करने का आरोप लगा है. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि बच्चा नहीं होने पर ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मृतका के पति को गिरप्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू
15 साल से नहीं हुआ था बच्चा
जमुई के सिमुलतला थाना अंतर्गत मचनातरी गांव निवासी भीम मांझी की बेटी मीना देवी की शादी बांका के चांदन थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी बासुदेव प्रमाणिक के बेटे मुन्ना प्रमाणिक से 15 साल पहले हुई थी. शादी के कई साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ. जिस कारण ससुराल वाले उसे अक्सर प्रताड़ित करते थे. वहीं, मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसका पति भी उसे इस कारण मारता-पीटता था. वहीं, वह इस दौरान दूसरी शादी की बात भी करता था.
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
मारपीट के मामले को लेकर कई बार पंचायत भी बुलाई गई. दो दिन पहले मीणा अपने मायके से ससुराल गई थी. बुधवार रात दामाद का फोन आया. उसने कहा कि मीणा की तबीयत खराब है. वह बेहोश हो गई है. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक मीणा मर चुकी थी. वहीं, पूछताछ करने पर ससुराल वालों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
वहीं, मृतका के परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए स्थानीय थाने में मीणा के पति सहित 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति मुन्ना प्रमाणिक को गिरफ्तार किया. साथ ही मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.