बांका: बिहार के बांका में एक मां की आखिर क्या मजबूरी रही होगी कि उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. अपने दो बच्चों को लेकर एक महिला कुएं में कूद गई. इस घटना में तीनों की जान चली गई. बच्चे के साथ कुएं में कूदने के बाद आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया. यह वाकया सुनते ही लोगों की भीड़ कुएं के पास जमा हो गई. इसी बीच लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी. जब तक लोग तीनों को कुएं से निकालते, सबकी जान जा चुकी थी. यह मामला बांका थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव का है.
ये भी पढ़ेंः बांका: पारिवारिक विवाद में महिला ने की खुदकुशी, तालाब में कूदकर दी जान
लीलावरण गांव की घटनाः इस घटना के बाद पुलिस ने लीलावरण पहुंचकर महिला और दोनों बच्चों की बाॅडी को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि जान देने वाली महिला लीलावरण निवासी नागेश्वर यादव की पत्नी थी. उसका नाम पिंकी देवी था. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई गई. मृतकों में तीन साल की बेटी सुनीता और पांच साल का बेटा सुमन भी शामिल है. दोनों मासूम के साथ कुएं में कूदकर पिंकी ने इहलीला समाप्त कर ली.
मानसिक रूप से बीमार थी महिलाः बताया जाता है कि बुधवार को शाम के वक्त पिंकी अपने दोनों बच्चों के साथ कुएं पर पहुंची और जबतक लोग कुछ समझ पाते अचानक छलांग लगा दी. इसके बाद वहां हल्ला शुरू हो गया और देखते-देखते भीड़ जामा हो गई. कुछ ग्रामीण कुएं के अंदर उन्हें बचाने गए, लेकिन तीनों को जब बाहर निकाला गया तो सभी की मौत हो चुकी थी. लोगों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कुछ बीमार थी. इस घटना के पीछे क्या कारण है किसी को कुछ पता नहीं है. इस आत्मघाती घटना के पीछे लोगों की समझ में कोई कारण नहीं आ रहा है.