ETV Bharat / state

बांका में मिट्टी खुदाई के दौरान महिला के ऊपर गिरा धंसना, दम घुंटने से मौत - बांका में मिट्टी खुदाई के दौरान हादसा

बांका में महिला की दबकर मौत (Woman dies after being buried in Banka) हो गई है. घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां पंचायत की है. जहां 40 वर्षीय महिला टीले में मिट्टी खोदने गई थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बांका में महिला का मौत
बांका में महिला का मौत
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 12:42 PM IST

बांका: बिहार के बांका में महिला की मौत (Woman died in Banka) हो गई है. घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां पंचायत के मोहपत्ता गांव की है. दरअसल, रविवार को टीले में मिट्टी खुदाई के दौरान धंसना गिर गया था. जिसमें दबकर 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका मोहपत्ता गांव के सरगुन यादव की पत्नी ऊषा देवी बताई गई है. महिला धान की तैयार फसल को रखने के लिए खलिहान तैयार करने में लगी थी.

पढ़ें-कटिहार में मिट्टी के नीचे दबी एक ही परिवार की तीन महिलाएं, एक की मौत

सुरंग से मिट्टी निकालने में महिला की मौत: खलिहान बनाने के लिए मिट्टी की जरूरत को लेकर वह अपने आस-पास की अन्य महिलाओं के साथ गांव से सटे टीले से मिट्टी खोदकर लाने गई थी. जहां गड्ढे में उतरकर मिट्टी खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी का बड़ा सा धंसना गिर गया. जिससे ऊषा देवी उसके नीचे पूरी तरह से दब गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

ग्रामीणों ने की बचाने की कोशिश: महिला के सुरंग के अंदर धसने के बाद साथ गई महिलाओं ने बचाने के लिए हल्ला मचाना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण और महिला के परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े आए. वहीं आसपास के लोगों के ने जबतक मिट्टी का मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी. मिट्टी के अंदर दबने की वजह से दम घुंटकर महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी अपने दल बल के साथ वहां पहुंच कर आगे की जांच में जुट गए हैं.

पढ़ें-नवादा में बालू की धसान में दबने से महिला की मौत

बांका: बिहार के बांका में महिला की मौत (Woman died in Banka) हो गई है. घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां पंचायत के मोहपत्ता गांव की है. दरअसल, रविवार को टीले में मिट्टी खुदाई के दौरान धंसना गिर गया था. जिसमें दबकर 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका मोहपत्ता गांव के सरगुन यादव की पत्नी ऊषा देवी बताई गई है. महिला धान की तैयार फसल को रखने के लिए खलिहान तैयार करने में लगी थी.

पढ़ें-कटिहार में मिट्टी के नीचे दबी एक ही परिवार की तीन महिलाएं, एक की मौत

सुरंग से मिट्टी निकालने में महिला की मौत: खलिहान बनाने के लिए मिट्टी की जरूरत को लेकर वह अपने आस-पास की अन्य महिलाओं के साथ गांव से सटे टीले से मिट्टी खोदकर लाने गई थी. जहां गड्ढे में उतरकर मिट्टी खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी का बड़ा सा धंसना गिर गया. जिससे ऊषा देवी उसके नीचे पूरी तरह से दब गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

ग्रामीणों ने की बचाने की कोशिश: महिला के सुरंग के अंदर धसने के बाद साथ गई महिलाओं ने बचाने के लिए हल्ला मचाना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण और महिला के परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े आए. वहीं आसपास के लोगों के ने जबतक मिट्टी का मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी. मिट्टी के अंदर दबने की वजह से दम घुंटकर महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी अपने दल बल के साथ वहां पहुंच कर आगे की जांच में जुट गए हैं.

पढ़ें-नवादा में बालू की धसान में दबने से महिला की मौत

Last Updated : Nov 7, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.