बांका: बिहार के बांका में महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई है. शुक्रवार को अस्पताल से इलाज कराने के बाद महिला बेटे के साथ घर जा रही थी. मृत महिला की पहचान अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के पाटकी गॉव निवासी रामस्वरूप मंडल की 55 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है.
पढ़ें-Accident in Banka: तेज रफ्तार का कहर, कार और बस की सीधी टक्कर में कार चालक की मौत
बांका में सड़क दुर्घटना में महिली की मौत: घटना मिर्जापुर शम्भूगंज सड़क पर मसोता गांव के पास का है. महिला के पुत्र विक्रम कुमार ने बताया कि वह पिछले एक साल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में योग प्रशिक्षक के रूप में काम करता हैं. उसकी मां अक्सर अपने दोनों पैर के घुटने में दर्द रहने की शिकायत करती थी. सुबह मैं ड्यूटी जाने के क्रम में वो मां को भी बाइक से अस्पताल ले गया. शाम में वापस घर लौटने के दौरान अचानक रास्ते पर मवेशी दौड़ जाने से बाइक ने संतुलन खो दिया.
"मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में योग प्रशिक्षक के रूप में काम करता हूं. मेरी मां को दोनों घुटनों में दर्द की समस्या थी इसलिए अपने साथ अस्पताल लेकर गया था. वो दिनभर वहीं थी. शाम को वापस उसे बाइक से घर लेकर आ रहा था उसी दौरान रास्ते में मवेशियों का झुंड आ गया और जिससे हम हादसे का शिकार हो गए."-महिला का पुत्र विक्रम कुमार
बाइक से गिरकर महिला की गई जान: संतुलन खोने से बाइक पर बैठी महिला सिर के बल गिरकर जख्मी हो गाई. जिसे आनन-फानन में शम्भूगंज अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल कर्मियों के समझाने-बुझाने पर शव को एंबुलेंस से पाटकी गांव लाया गया.
"हेड इंजरी के कारण रास्ते में ही महिला की मौत हो चुकी थी. इससे पहले दिन में महिला इलाज के लिए अस्पताल आई थी. घर जाने के दौरान यह हादसा हुआ है."-डॉ अजय शर्मा, अस्पताल प्रभारी