बांका(बाराहाट): जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के धर्मडिहा गांव में एक महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई. महिला की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान 35 वर्षीय गायत्री देवी के रूप में हुई है. मृतका के पति भोला पंडित का निधन 4 साल पहले हो चुका था. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पानी में डूबने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर कपड़ा धोने के लिए वह गांव स्थित धर्मडिहा बांध गयी हुए थी. जहां बांध से गुजर रहे ग्रामीणों ने कुछ देर बाद महिला का शव पानी में देखा तो शोर मचाना शुरू किया. देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका का शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद मृतका के पुत्र ने महिला को उपचार हेतु गोड्डा अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बारिश का कहर
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आसपास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गई हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.