बांका: बिहार के बांका में छत से गिरकर मौत का मामला सामने आया है. पड़घरी-लकड़ा पंचायत के दौना लकड़ा गांव में नेनुआ तोड़ने के दौरान छत से नीचे गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई. परिजन ने बताया की अपने घर के छत पर से सब्जी तोड़ने के दौरान वो गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. तभी आनन-फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-बांका में मिट्टी खुदाई के दौरान महिला के ऊपर गिरा धंसना, दम घुंटने से मौत
महिला की छत से गिरकर मौत: महिला के पति अनिल हरिजन ने बताया कि घर के सभी लोग बाहर कमाते है. महिला घर में अकेली रहती है और सारा काम खुद करती है. सुबह परिजनों के द्वारा फोन पर जानकारी मिली की पत्नी की गिरकर मौत हो गाई है. मृत महिला लकड़ा गांव निवासी अनिल हरिजन की 40 वर्षीय पत्नी किरण देवी है.
"मेरी पत्नी घर पर अकेली रहती थी. हम सभी लोग बाहर कमाते हैं. वो सुबह घर की छत पर नेनुआ तोड़ने चढ़ी थी लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई. घटना की सूचना परिजनों के द्वारा दी गई है."-अनिल हरिजन, महिला का पति
घर पर अकेली रहती थी महिला: ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी से लटका नेनुआ तोड़ने के क्रम में दीवार से फिसलकर महिला नीचे गिर गई. घर में किसी के नहीं होने के कारण महिला के गिरने का पता नहीं चला. जब कुछ देर के बाद परिजन दौड़ कर आये और महिला को अस्पताल ले जाने लगे तभी उसकी मौत हो गाई. परिजन शव को लेकर वापस अपने गांव लौट गए.
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत: शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. पति व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. पति एवं पुत्र बाहर में रहकर फैक्ट्री में काम करते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन के डॉक्टर निसंता भारती ने बताया कि हॉस्पिटल आने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी. परिजन ने बताया था कि महिला छत पर से सब्जी तोड़ने के दौरान नीचे गिरी है. फिर शव को अस्पताल के एम्बुलेंस से घर भेज दिया गया.