ETV Bharat / state

रोता रहा 3 साल का बच्चा, मां ने छत के हुक में दुपट्‌टे के सहारे लटकर दी जान - Woman gave her life in Banka

बांका जिले में मामूली बात को लेकर नाराज विवाहिता ने गुस्से में आकर दुपट्टे से सहारे छत से लटकर अपनी जान दे दी. घटना की कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है.

बांका में महिला ने दी जान
बांका में महिला ने दी जान
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 2:40 AM IST

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले के अमरपुर थाना इलाके में महिला (Woman Sucide) ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. मृत महिला की पहचान अवधेश सिंह की 27 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है. घटना के वक्त घर में सिर्फ एक छोटा बच्चा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि महिला के मौत का सही कारण अबतक पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें : नालंदा में मां से झगड़ा होने के बाद बेटी ने कुएं कूदकर दी जान

जानकारी के मुबातिक प्रियंका देवी की शादी 8 वर्ष पूर्व कोइन्धा गांव निवासी अवधेश सिंह के साथ हुई थी. महिला को 6 और 3 वर्ष का दो पुत्र भी है. बड़ा पुत्र चिक्कू कुमार अमरपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता है. महिला के साथ तीन वर्ष का पुत्र निक्कू कुमार रहता है. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पति अवधेश सिंह फरीदाबाद में रहकर प्राईवेट जॉब करता है.

किसी बात को लेकर गुस्से में आकर महिला ने दुपट्टे के सहारे लटककर अपनी जान दे दी. बच्चे को बाहर रोते देख ग्रामीणों ने घर के अंदर देखा तो महिला छत में लगे हुक से दुपट्‌टा के सहारे लटक रही थी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अमरपुर थाना को दी. घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष मो. सफदर अली, अवर निरीक्षक राम विचार सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया.

अमरपुर पुलिस ने बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ महिला की मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें : बांका में पति से विवाद के चलते पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले के अमरपुर थाना इलाके में महिला (Woman Sucide) ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. मृत महिला की पहचान अवधेश सिंह की 27 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है. घटना के वक्त घर में सिर्फ एक छोटा बच्चा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि महिला के मौत का सही कारण अबतक पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें : नालंदा में मां से झगड़ा होने के बाद बेटी ने कुएं कूदकर दी जान

जानकारी के मुबातिक प्रियंका देवी की शादी 8 वर्ष पूर्व कोइन्धा गांव निवासी अवधेश सिंह के साथ हुई थी. महिला को 6 और 3 वर्ष का दो पुत्र भी है. बड़ा पुत्र चिक्कू कुमार अमरपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता है. महिला के साथ तीन वर्ष का पुत्र निक्कू कुमार रहता है. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पति अवधेश सिंह फरीदाबाद में रहकर प्राईवेट जॉब करता है.

किसी बात को लेकर गुस्से में आकर महिला ने दुपट्टे के सहारे लटककर अपनी जान दे दी. बच्चे को बाहर रोते देख ग्रामीणों ने घर के अंदर देखा तो महिला छत में लगे हुक से दुपट्‌टा के सहारे लटक रही थी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अमरपुर थाना को दी. घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष मो. सफदर अली, अवर निरीक्षक राम विचार सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया.

अमरपुर पुलिस ने बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ महिला की मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें : बांका में पति से विवाद के चलते पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.