ETV Bharat / state

बांका: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - बांका समाचार

जिले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के संबंध में मृतक महिला के परिजनों ने ससुरालजनों पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने कहा कि इस मामले में लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

woman commits suicide by hanging
महिला ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 12:14 PM IST

बांका: जिले में सुलतानपुर गांव निवासी एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में मृतक की पहचान शहीद रजा शेख की 20 वर्षीय पत्नी रौशनी खातुन बताई गई है. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने ससुरालजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी अमरपुर थाने को दी. वहीं सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, अवर निरीक्षक रामाशंकर सिंह सुलतानपुर गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति शहीद रजा शेख को गिरफ्तार कर लिया.

12 सितम्बर को हुई थी शादी
विगत 12 सितम्बर को मुस्लिम रिति रिवाज के साथ रौशनी खातुन का विवाह शहीद रजा शेख के साथ की गई थी. वहीं मतृक महिला के पति ने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था. वे और उसकी पत्नी हंसी-खुशी वैवाहिक जीवन बीता रहे थे. शहीद रजा शेख ने बताया कि उसे क्रिकेट खेलने की आदत है. इसके कारण उसकी पत्नी हमेशा उससे दु:खी रहती थी.

आवेदन मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
सोमवार की रात में पति शहीद रजा खा रतनगंज गांव के समीप मैच खेलने गया था. वहीं मंगलवार की सुबह वह घर आकर सो गया. इसके बाद उसने देखा कि पत्नी छत में लगी हुक के सहारे गले में रस्सी डालकर झुल रही है. वहीं आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बांका: जिले में सुलतानपुर गांव निवासी एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में मृतक की पहचान शहीद रजा शेख की 20 वर्षीय पत्नी रौशनी खातुन बताई गई है. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने ससुरालजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी अमरपुर थाने को दी. वहीं सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, अवर निरीक्षक रामाशंकर सिंह सुलतानपुर गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति शहीद रजा शेख को गिरफ्तार कर लिया.

12 सितम्बर को हुई थी शादी
विगत 12 सितम्बर को मुस्लिम रिति रिवाज के साथ रौशनी खातुन का विवाह शहीद रजा शेख के साथ की गई थी. वहीं मतृक महिला के पति ने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था. वे और उसकी पत्नी हंसी-खुशी वैवाहिक जीवन बीता रहे थे. शहीद रजा शेख ने बताया कि उसे क्रिकेट खेलने की आदत है. इसके कारण उसकी पत्नी हमेशा उससे दु:खी रहती थी.

आवेदन मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
सोमवार की रात में पति शहीद रजा खा रतनगंज गांव के समीप मैच खेलने गया था. वहीं मंगलवार की सुबह वह घर आकर सो गया. इसके बाद उसने देखा कि पत्नी छत में लगी हुक के सहारे गले में रस्सी डालकर झुल रही है. वहीं आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.