बांका: शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत काशीडीह टीना के ग्रामीण पिछले एक वर्ष से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. पीएचईडी विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. प्रखंड के छत्रहार पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 के लोगों को पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण पास के गांव से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. हालांकि, स्थानीय बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: गर्मी बढ़ते ही गया में गहराने लगा पेयजल संकट, बिन पानी सब सून
पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण
छत्रहार पंचायत के वार्ड संख्या 11 के ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, रिंकू देवी, प्रिया कुमारी सहित अन्य ने बताया कि वार्ड में तीन दर्जन से अधिक घर हैं, जो अतिपिछड़ा वर्ग से आते हैं. जलसंकट की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की शिकायत पर एक साल पहले नल-जल योजना की शुरूआत हुई. वार्ड सदस्य संतोष कुमार द्वारा बोरिंग का काम कराया गया. बोरिंग के बाद आगे का काम नहीं हो पाया है, जिसके चलते नल-जल का काम अब भी अधर में लटका हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि स्थिति यह है कि क्षेत्र का जलस्तर नीचे चले जाने से कुआं सूखने के कगार पर है, और चापानल से पानी निकलना बंद हो गया है. ग्रामीण वार्ड संख्या-12 से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने पर विवश हैं. जबकि वार्ड सदस्य संतोष कुमार का कहना है कि बोरिंग का काम हो गया है. जल्द ही समरसेबल लगाकर जलमीनार बनाने का काम शुरू किया जाएगा.
बीडीओ ने दिया आश्वासन
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, लेकिन ये सिर्फ कागजों पर सिमटकर रह गई हैं. उन्होंने बताया कि जलमीनार निर्माण के लिए कई दफा जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाया लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ. अब आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों ने पेयजल संकट की शिकायत बीडीओ से लेकर डीएम से भी की है. इस बाबत बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि वार्ड क्रियान्वयन समति के अध्यक्ष को योजना का कार्य पूर्ण करने के लिए नोटिस दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा कराकर ग्रामीणों को पेयजल मुहैया करा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में हर घर नल का जल योजना फेल, आखिर कहां गए 18 करोड़ रुपये?
यह भी पढ़ें: प्रचंड गर्मी से पहले ही गया में पानी की किल्लत शुरू, वार्ड-6 में गंभीर हुई समस्या
यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी के बीच पटनावासी पूछ रहे सवाल: पानी पीने के लिए कहां जाएं 'सरकार'!
यह भी पढ़ें: इस गर्मी बिहार में नहीं होगी पानी की दिक्कत, विभाग कर रहा पूरी निगरानी: रामप्रीत पासवान