ETV Bharat / state

बांका: पानी की समस्या से GNM ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं की बढ़ी मुश्किलें - जेएनएम ट्रेनिंग स्कूल

GNM ट्रेनिंग स्कूल में छात्राओं को पानी नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पानी की किल्लत का कारण भू-जल स्तर में आई गिरावट को बताया जा रहा है.

पानी की समस्या
author img

By

Published : May 20, 2019, 12:31 PM IST

Updated : May 20, 2019, 1:08 PM IST

बांका: जिले में भीषण गर्मी के कारण भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है. इस कारण यहां के लोगों को पानी की समस्या ने जूझना पड़ रहा है. इसका असर जिले के जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल में भी देखने को मिल रहा है. छात्राओं को यहां पानी की किल्लत के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

समय पर नहीं मिलता है पानी
जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्रा स्वाति कुमारी ने बताया कि गर्मी शुरू होने के साथ ही कॉलेज में पानी की समस्या शुरू हो जाती है. यह समस्या कई महीनों तक चलती है. इस कारण सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समय से पानी नहीं मिलने के कारण छात्राओं का कोई भी काम समय पर नहीं हो पाता है.

पानी की समस्या से जूझती छात्राएं

पानी की टैंकर से आता है पानी
कॉलेज प्रबंधक ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए बांका के सीएस डॉ सुधीर महतो के जरिये पानी का टैंकर उपलब्ध कराया गया है, जिससे पानी की समस्या थोड़ी कम हुई है. बावजूद इसके छात्राओं को परेशानी कम नहीं हुई है. कॉलेज की प्रिंसिपल प्रज्ञा रानी ने कहा कि कॉलेज में पानी की समस्या शुरू से रही है. लेकिन गर्मी के दिनों में ये परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है.

1.5 फीट ज्यादा नीचे गिरा जलस्तर
जिले के कार्यपालक अभियंता डेविड चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार पानी का स्तर 1.5 फीट नीचे चला गया है, जिससे पानी की समस्या ज्यादा हो रही है. इसका मुख्य कारण बालू का उठाव है. यही कारण है कि अगल-बगल के इलाकों में पानी की समस्या काफी हो रही है.

बांका: जिले में भीषण गर्मी के कारण भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है. इस कारण यहां के लोगों को पानी की समस्या ने जूझना पड़ रहा है. इसका असर जिले के जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल में भी देखने को मिल रहा है. छात्राओं को यहां पानी की किल्लत के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

समय पर नहीं मिलता है पानी
जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्रा स्वाति कुमारी ने बताया कि गर्मी शुरू होने के साथ ही कॉलेज में पानी की समस्या शुरू हो जाती है. यह समस्या कई महीनों तक चलती है. इस कारण सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समय से पानी नहीं मिलने के कारण छात्राओं का कोई भी काम समय पर नहीं हो पाता है.

पानी की समस्या से जूझती छात्राएं

पानी की टैंकर से आता है पानी
कॉलेज प्रबंधक ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए बांका के सीएस डॉ सुधीर महतो के जरिये पानी का टैंकर उपलब्ध कराया गया है, जिससे पानी की समस्या थोड़ी कम हुई है. बावजूद इसके छात्राओं को परेशानी कम नहीं हुई है. कॉलेज की प्रिंसिपल प्रज्ञा रानी ने कहा कि कॉलेज में पानी की समस्या शुरू से रही है. लेकिन गर्मी के दिनों में ये परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है.

1.5 फीट ज्यादा नीचे गिरा जलस्तर
जिले के कार्यपालक अभियंता डेविड चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार पानी का स्तर 1.5 फीट नीचे चला गया है, जिससे पानी की समस्या ज्यादा हो रही है. इसका मुख्य कारण बालू का उठाव है. यही कारण है कि अगल-बगल के इलाकों में पानी की समस्या काफी हो रही है.

Intro:बांका - बांका जिला के दर्जनों गांवों में भीषण गर्मी के कारण भू जल स्तर काफी नीचे चला गया है , जिससे दर्जनों गांव में पेयजल संकट गहराने लगा है । वहीं जंगल एवम पहाड़ी क्षेत्र में बसे लोगो के बीच पानी के लिए हाहाकार मच गया है । बारिश की कमी के कारण प्रखण्ड का पूरा क्षेत्र सूखे की चपेट में आ गया है । बारिश के अभाव में जिले में हो रहे पैदावार हो रहे फसल भी मारी जा रही है । बांका जिले के ग्रामीण इलाकों में कुआं , नदी , तालाब , व चापाकल का जलस्तर काफी नीचे चला गया है , जिससे पानी की समस्या जिले में काफी उत्पन्न हो गयी है ।

*पानी की समस्या अब कॉलेज के छात्राओं के बीच मुसीबत बन गया*

* जे.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल बांका - "प्रज्ञा रानी प्रिंसिपल" *
बांका जिले में स्तिथ जे.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल में पानी की समस्या गहराता जा रहा है , कॉलेज में लगातार पानी की तीन चार दिनों से समस्याओं का सामना छात्राओं को करना पड़ रहा है । कॉलेज में पानी की समस्या सुरुआति दिनों से ही रही है , लेकिन गर्मी के मौषम में काफी ज्यादा समस्या हो रही है । कॉलेज प्रबंधक ने बताया कि कॉलेज में लाइट की समस्या भी काफी रहती है , कभी कभी कॉलेज में लाइट ही नही आती है , जिससे छात्राओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । कॉलेज में जेनेरेटर भी काफी दिनों से खराब है । पानी की समस्या के कारण कुछ छात्राएं अपने घर चली गयी है , क्योंकि यहां पानी की काफी दिक्कत हो रही है । बांका के सीएस डॉ सुधीर महतो के जरिये पानी की टैंकर उपलब्ध कराई गई है , जिससे पानी की समस्या थोड़ी कम हुई है , लेकिन पानी को लेकर कॉलेज में कोई अच्छी व्यवस्था नही की गई ।

* पानी की समस्या से कॉलेज की छात्राएं हो रही परेशान *
जे.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल की छात्रा स्वाति कुमारी ने बताया कि गर्मी सुरु होने से कॉलेज में पानी के8 समस्या सुरु हो गयी थी , महीने दो महीने से पानी की समस्या हो रही थी , लेकिन बीते दो दिनों से पानी की समस्या काफी हो रही है , जिससे सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , समय से पानी न प्राप्त होने से हर काम रुक गया है ।
कॉलेज की ही छात्रा मोनिका तिवारी ने बताया कि बांका सीएस डॉ सुधीर महतो के द्वारा भेजी गई पानी की टैंकर से कुछ पानी की समस्या दूर हुई है , लेकिन परमानेंटली प्रॉब्लम दूर तो नही हुई है । पानी कभी देर रात को आता है , तो कभी आता ही नही है , जिससे समय से न तो ट्रेनिंग जाने के लिए तैयार हो पाते है , न खाने बनाने के लिए पानी मिलता है , न पीने के लिए , कुछ छात्राएं तो पानी की समस्या से अपने घर ही चली गयी है ।
कॉलेज के ही क्लर्क आशुतोष कुमार ने बताया कि पानी की समस्या पानी का लेवल नीचे होने से पानी की समस्या हो रही है , यदि कॉलेज का मोटर चलते है , तो पानी ऊपर नही खिंचता है , जिससे यहां पे पानी की समस्या और भी बढ़ गयी है ।

* PHD Department डेविड चतुर्वेदी *
* पानी का लेवल ज्यादा नीचे चले जाने से पानी की समस्या हो रही है *

बांका जिले के कार्यपालक अभियंता डेविड चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले साल के अपेक्षा इस बार पानी की मात्रा 1.5 फिट ज्यादा नीचे चली गयी है , जिससे पानी के8 समस्या बांका जिले में ज्यादा हो रही है , पानी की समस्या वाटर लेवल डाउन होने से हुई है , इसका मुख्य कारण बालू उठाओ ज्यादा मात्रा में हो रही है , जिससे पानी की समस्या ज्यादा हो रही है , जिसके कारण इसके अगल बगल के इलाके में पानी की समस्या काफी हो रही है ।


Body:NA


Conclusion:NA
Last Updated : May 20, 2019, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.