बांका (बेलहर): बेलहर थाना मुख्यालय स्थित ठाकुरवाड़ी के पास गुरुवार देर शाम ग्रामीणों ने खदेड़कर एक सड़क लुटेरे को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उक्त लुटेरो की पहले जमकर धुनाई की. इसके बाद स्थानिय पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुंगेर जिले के संग्रामपुर निवासी संजीव कुमार के रूप में की गई है. वहीं, लूट के ईरादे से उसके साथ आया उसका साथी ग्रामीणों के चंगूल से भागने में सफल रहा.
एक कबाड़ी व्यवसायी को लूटना चाहता था आरोपी
लुटेरों ने लौढिया ग्राम निवासी कबाड़ी व्यवसायी गौतम कुमार से रूपए लूटने के फिराक में थे. कबाड़ी व्यवसायी गौतम कुमार का बेलहर ठाकुरवाड़ी के पास कबाड़ी का दुकान है. रविवार को वह पीकअप वाहन से कबाड़ी बेचने सुल्तानगंज गया हुआ था. वहां से जब वह कबाड़ी बेचकर वापस बेलहर आ रहा था तो बीच रास्ते से ही दोनों बाइक सवार लुटेरा उसका पीछा करने लगे.
लुटेरों ने उन्हें कई जगह रोकने के प्रयास भी किया लेकिन वाहन चालक बिना गाड़ी रोके लुटेरों से पीछा छुड़ाने के लिए सड़क पर सरपट दौराता रहा. वाहन चालक ने ठाकुरबाड़ी के पास लोगों की भीड़ देखी तो थोड़ी हिम्मत जुटा कर वाहन को रोक दिया. वाहन के रूकते ही, लुटेरो ने हथियारों से व्यवसायी को पीटना शुरू कर दिया. व्यवसायी के शोर मचाने पर थोड़ी दूर खड़े लोग भागते हुए आए. अपने पास आते लोगों की भीड़ को देखकर लुटेरों ने भागना शुरू कर दिया. वहीं भागते लुटेरों में से एक को स्थानीय युवकों ने पकड़ लिया. जिसे बाद में उन्होंने स्थानिय पुलिस के हवाले कर दिया.