बांका: जिले में गर्मी की शुरुआत होते ही पेयजल संकट गहराने लगा है. इसको लेकर ग्रामीण मुखर होकर प्रदर्शन भी करने लगे हैं. अमरपुर के बाद अब कटोरिया प्रखंड में लोग पेजलज की मांग को लेकर आंदोलन के मूड में आ गए हैं. ताजा मामला कटोरिया प्रखंड अंतर्गत घोरमारा पंचायत के तरगच्छा और निमावरण गांव का है. जहां नल जल योजना से वंचित गांव के ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पेयजल की मांग को लेमर तीन दिन पूर्व भी तरगच्छा गांव के ग्रामीणों ने नल जल योजना की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें - जमीनी हकीकत: नल तो है, जल का दर्शन तक नहीं होता
पेयजल के लिए मिनी टंकी की मांग
कटोरिया प्रखंड में पेयजल संकट गहराने के बाद दर्जनों गांव के लोग अब आंदोलन करने के मूड में आ गए हैं. तरगच्छा के बाद पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वालों की फेहरिस्त में धोबनी के टोला नीमावरण के ग्रामीण भी शामिल हो गए हैं. यहां से ग्रामीण पेयजल के लिए मिनी टंकी बनवाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ को भी सौंपा है.
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पानी की किल्लत गर्मी शुरू होते ही होने लगी है. गांव में विकास का कोई काम भी नहीं हुआ है. इधर, गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या उत्पन्न होने से ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नदी के दूसरी तरफ धोबनी में तो नल जल योजना का लाभ तो मिल रहा, लेकिन नदी के इस पार नीमावरण में नल जल योजना का नामोनिशान नहीं है.
यह भी पढ़ें - गर्मी आते ही पेयजल संकट गहराया, तेजी से घट रहा भू-गर्भ जलस्तर
पेयजल संकट से जूझ रहे हजारों लोग
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 सौ लोग गंभीर पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. पेयजल के लिए मिनी टंकी बनवाने की मांग को लेकर बीडीओ को आवेदन भी सौंप दिया गया है. वहीं, कटोरिया के बीडीओ डॉ. कुमार सौरभ ने बताया कि ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त हुआ है. इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से बात भी हुई है और स्थानीय अधिकारियों को जल्द से जल्द पेयजल मुहैया कराने के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा.