बांका: जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी बारने पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव के एक प्रेमी युगल की शादी ग्रामीणों करवायी. भैरोगंज बाजार स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी करायी गई. जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों का लगभग एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
बांका में ग्रामीणों ने करायी प्रेमी जोड़े की शादी: प्रेमी युगल पिछले एक साल से छुप छुपकर मिल रहे थे. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खायी और एक सप्ताह पहले अपने स्वजनों को बिना जानकारी दिये घर से फरार हो गए. दोनों कोलकाता चले गए थे. इस बात को लेकर प्रेमिका की मां सावो देवी द्वारा आनंदपुर ओपी में अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी का आवेदन देकर गुहार लगाई गयी.
लड़की की मां ने थाने में की थी शिकायत: मां के आवेदन के बाद आनंदपुर ओपी पुलिस ने दबिश दी. जिसके बाद प्रेमी के पिता संजू यादव के 21 वर्षीय इकलौते पुत्र गिरधारी यादव सहित उसकी प्रेमिका को आनंदपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इतना ही नहीं दोनों को अलग करने की भरपूर कोशिश भी की हई. लेकिन दोनों प्रेमी युगल ने एक दूसरे के बिना नहीं रहने की बात कही. दोनों ने अपने परिजनों को उनके प्यार के आगे झुकने को मजबूर कर दिया.
लड़के के घरवालों ने शादी से बनाई दूरी: समाजिक स्तर पर प्रेमी गिरधारी यादव के माता पिता की गैर मौजदूगी में समाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई. हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार भैरोगंज बाजार अवस्थित शिव मंदिर के प्रांगण में पुजारी कौशल पांडेय द्वारा विधि पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से दोनों प्रेमी युगल का विवाह करा दिया गया. जानकारी के अनुसार नावाडीह गांव के संजू यादव का गिरधारी यादव इकलौता पुत्र है, जो इंटर का छात्र भी है और प्रेमिका चार बहनों में छोटी है.
पढ़ें-Chapra News: छुप-छुपकर मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी