युवक ने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया लड़की का फोटो तो चल गयी गोली - fired at the youth in Banka
बांका जिले में एक युवक को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लड़की का फोटो लगाना भारी पड़ गया. इससे चिढ़े कुछ मनचलों ने युवक पर फायरिंग कर दी. आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.
बांका: बिहार के बांका (Banka) जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के डाटबाटी गांव में कुछ मनचलों ने गांव के ही युवक विशाल को धमकाने की नीयत से फायरिंग की. अचानक हुई फायरिंग से गांव में सनसनी फैल गई. इसके बाद ग्रामीण अपने घरों से निकले और फायरिंग करने वाले युवकों को दबोचने के लिए दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने दो युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया जबकि अन्य तीन फरार हो गये.
ये भी पढ़ें: बांका में RJD के पूर्व विधायक के बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में भागलुपर रेफर
ग्रामीणों ने पकड़े गए युवकों के पास से देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत लेकर हथियार जब्त कर लिया. गोलीबारी के पीछे का कारण एक युवती का विवाह माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि डाटबाटी गांव का विशाल कुमार बदशाहगंज में ट्यूशन पढ़ने जाता है. विशाल ने अपने व्हाट्सएप पर आर अल्फाबेट से शुरू होने वाले किसी नाम से एक लड़की का स्टेटस लगाया था. इसके बाद गोपालपुर गांव के संजीव कुमार नामक युवक का फोन आया. जो विशाल के स्टेटस चिढ़ा हुआ था. उसने फोन पर विशाल को फोन कर धमकी भी दी. थोड़ी देर बाद संजीव ने दोबारा फोन कर माफी भी मांग ली और विशाल को बातचीत के लिए नवाबगढ़ पोखर पर बुलाया. विशाल ने जाने से साफ इनकार कर दिया.
इसके बाद गोपालपुर का राणा दास, पवई का रवि उर्फ कन्हैया, लालू कुमार और रोहित कुमार के साथ पैदापुर के ऋतुराज सहित अन्य लड़के डाटबाटी गांव पहुंचे. वहां विशाल से बात करने के बाद वापस लौट गए. थोड़ी देर के बाद पांच लड़के पुनः लौटे और फायरिंग कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर ऋतुराज और रोहित कुमार को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने ऋतुराज के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया.