बांका(कटोरिया): कटोरिया बाजार स्थित आशुतोष ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर पहुंचे एक शातिर चोर ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. करीब एक किलो चांदी का पायल लेकर वह भाग निकला. हालांकि, आभूषण व्यवसायियों ने खोजबीन के क्रम में देवघर रोड स्थित बस स्टैंड से शातिर युवक को धर दबोचा. मौके पर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की. उक्त शातिर युवक का नाम महेंद्र यादव है, जो देवघर जिला के जसीडीह थाना अंतर्गत खोरीपार-हरकट्टा गांव निवासी मुरारी यादव का पुत्र बताया गया है.
एसडीपीओ ने की पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही थाने के अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत मौके पर पहुंचे और शातिर युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. जहां एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह और प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष आनंद ने भी उससे गहन पूछताछ की.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: ट्रक की चपेट में आने से मछली व्यवसायी की मौत, पसरा मातम
ग्राहक बनकर आया था चोर
घटना के संबंध में आशुतोष ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सह पीड़ित आभूषण व्यवसायी विभूति ठाकुर ने बताया कि उसकी दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे शातिर युवक ने पायल निकलवाया. कुछ देर बाद जब पुत्र आशुतोष कुमार डेरा चला गया, इसी बीच मौका देख काउंटर पर ट्रे में रखा सारा पायल समेट कर उक्त शातिर अचानक भाग निकला. शोर मचाने के बाद जुटे अन्य आभूषण व्यवसायियों ने खोजबीन करते हुए उसे देवघर रोड स्थित बस स्टैंड के पास एक बस से उसे धर दबोचा पायल भी बरामद कर लिया. उसके पॉकेट से एक मोबाइल और आधार कार्ड की छायाप्रति भी मिली है.
थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना के संबंध में पीड़ित आभूषण व्यवसायी विभूति ठाकुर के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूछताछ के बाद अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेजा जायेगा. भीड़ की पिटाई के दौरान चोटिल हुए शातिर युवक महेंद्र यादव का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया.
4 साल पहले भी हुई थी लूट
बता दें कि साल 2017 में आशुतोष ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर पहुंचे लुटेरों ने दुकानदार विभूति ठाकुर को जख्मी और बमबाजी कर जेवरात लूट लिए थे. हालांकि, लूट कांड में शामिल कई अपराधियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया था.