बांका: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. उसके बाद 50 से अधिक उम्र वाले लोगों को इसका डोज दिया जाना है. स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 6 हजार सरकारी और निजी स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया है.
प्रखंड को किया गया टैग
कोरोना वैक्सीन के रखरखाव को लेकर जिले में 6 पॉइंट बनाए गए हैं. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को आसान करने के लिए एक प्रखंड को दूसरे प्रखंड से टैग कर दिया है.
"विभागीय निर्देश के आधार पर फ्रंटलाइन वर्कर्स आंगनबाड़ी सेविका, आशा, एएनएम, नर्स और चिकित्सक को पहले चरण में वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. लगभग 6 हजार सरकारी और निजी स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया गया है. कोरोना वैक्सीन के रखरखाव को लेकर 6 पॉइंट बनाए गए हैं. यह प्रखंड को दूसरे प्रखंड से टैग किया गया है"- डॉ. सुधीर महतो, सिविल सर्जन
"कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारी से लेकर निचले स्तर तक के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित कर दिया गया है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाना है. इसके बाद 50 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. लगभग 2 लाख 50 हजार डोज की जरूरत पड़ेगी. अंत में आम लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. कोरोना वैक्सीनेशन का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है"- डॉ. सुधीर महतो, सिविल सर्जन
बांका में बनाये गये 6 पॉइंट
कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज को लेकर चांदन, अमरपुर, बौंसी, धोरैया बेलहर और बांका में पॉइंट बनाए गए हैं. जिसके तहत कटोरिया को चांदन से, फुल्लीडुमर को बेलहर से, शंभूगंज को अमरपुर से, रजौन को धोरैया से, बाराहाट को बौंसी से टैग किया गया है. जबकि बांका प्रखंड को अलग रखा गया है.