ETV Bharat / state

लालू की सियासी मुलाकातों पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज, 'जनता का भरोसा खो चुके विपक्ष से अब कुछ नहीं होने वाला' - कोरोना काल

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JUD Leader Upendra Kushwaha) ने महागठबंधन को अंदर से खोखला बताया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) स्वास्थ्य कारणों से बाहर निकले हैं और विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. उनकी किसी भी कोशिश का कोई असर नहीं होने वाला है.

Upendra Kushwaha
Upendra Kushwaha
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:13 PM IST

बांका: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने लालू यादव (Lalu Yadav) की विपक्षी नेताओं से मुलाकात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अंदर ही अंदर इतना खोखला हो चुका है और जनता का विश्वास खो चुका है कि अब उन लोगों से कुछ भी नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- उपेन्द्र कुशवाहा की मुराद पूरी करने में लगे हैं नीतीश! आगे भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी

अपनी 'बिहार यात्रा' के तहत बांका पहुंचे जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं भी पहले महागठबंधन में रह चुका हूं. इसलिए बता सकता हूं कि वे लोग अंदर ही अंदर खोखले हो चुके हैं. जनता का विश्वास इन लोगों पर से उठ चुका है.

पिछले कई दिनों से आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की शरद यादव (Sharad Yadav), मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और शरद पवार (Sharad Pawar) समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात पर भी उन्होंने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि डॉक्टरों की सलाह पर वे लोगों से मिलजुल रहे हैं. बाकी विपक्षी नेता कुछ भी कर लें, उनसे अब कुछ नहीं होने वाला है.

मुझको लगता है कि लालू की सेहत के लिए डॉक्टर ने उनको सलाह दिया है कि आप थोड़ा सक्रिय रहिए. घर में बंद रहिएगा तो स्वास्थ्य और गिरेगा. तो स्वास्थ्य लाभ के लिए वो ऐसा कर रहे हैं, बाकी कोई राजनीतिक बात नहीं है- उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जेडीयू

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

वहीं, जातीय जनगणना (Cast Census) पर अपनी बात रखते हुए कुशवाहा ने कहा कि हम लोग शुरू से इसके पक्षधर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर क्यों बाधा खड़ी की जा रही है, समझे में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि जब वे एनडीए सरकार में मंत्री थे, तभी राजनाथ सिंह ने सदन में कहा था कि जातीय जनगणना कराई जाएगी. लिहाजा केंद्र सरकार को इस पर पहल करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- लालू की मुलाकातों पर बोले मंत्री नितिन नवीन- 'लालू की राजनीति पर लग चुका है फुलस्टॉप'

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने पाया है कि पार्टी में कुछ बदलाव की जरूरत है. हमारे कुछ पुराने साथी हैं, जो अभी भी पार्टी में नहीं जुड़ पाए हैं. उन्हें जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें जेडीयू को नंबर वन पार्टी बनाना है, इसके लिए प्रयास जारी रहेगा.

कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को बिहार के लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. उनके कार्यों से भी लोग खुश हैं. कोरोना काल (Corona Period) में भी सीएम ने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख देने का जो वादा किया था, उसे पूरा कर रहे हैं. प्रदेश में तेज गति से विकास हो रहा है. इसे हर हाल में कायम रखा जाएगा.

बांका: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने लालू यादव (Lalu Yadav) की विपक्षी नेताओं से मुलाकात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अंदर ही अंदर इतना खोखला हो चुका है और जनता का विश्वास खो चुका है कि अब उन लोगों से कुछ भी नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- उपेन्द्र कुशवाहा की मुराद पूरी करने में लगे हैं नीतीश! आगे भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी

अपनी 'बिहार यात्रा' के तहत बांका पहुंचे जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं भी पहले महागठबंधन में रह चुका हूं. इसलिए बता सकता हूं कि वे लोग अंदर ही अंदर खोखले हो चुके हैं. जनता का विश्वास इन लोगों पर से उठ चुका है.

पिछले कई दिनों से आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की शरद यादव (Sharad Yadav), मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और शरद पवार (Sharad Pawar) समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात पर भी उन्होंने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि डॉक्टरों की सलाह पर वे लोगों से मिलजुल रहे हैं. बाकी विपक्षी नेता कुछ भी कर लें, उनसे अब कुछ नहीं होने वाला है.

मुझको लगता है कि लालू की सेहत के लिए डॉक्टर ने उनको सलाह दिया है कि आप थोड़ा सक्रिय रहिए. घर में बंद रहिएगा तो स्वास्थ्य और गिरेगा. तो स्वास्थ्य लाभ के लिए वो ऐसा कर रहे हैं, बाकी कोई राजनीतिक बात नहीं है- उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जेडीयू

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

वहीं, जातीय जनगणना (Cast Census) पर अपनी बात रखते हुए कुशवाहा ने कहा कि हम लोग शुरू से इसके पक्षधर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर क्यों बाधा खड़ी की जा रही है, समझे में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि जब वे एनडीए सरकार में मंत्री थे, तभी राजनाथ सिंह ने सदन में कहा था कि जातीय जनगणना कराई जाएगी. लिहाजा केंद्र सरकार को इस पर पहल करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- लालू की मुलाकातों पर बोले मंत्री नितिन नवीन- 'लालू की राजनीति पर लग चुका है फुलस्टॉप'

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने पाया है कि पार्टी में कुछ बदलाव की जरूरत है. हमारे कुछ पुराने साथी हैं, जो अभी भी पार्टी में नहीं जुड़ पाए हैं. उन्हें जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें जेडीयू को नंबर वन पार्टी बनाना है, इसके लिए प्रयास जारी रहेगा.

कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को बिहार के लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. उनके कार्यों से भी लोग खुश हैं. कोरोना काल (Corona Period) में भी सीएम ने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख देने का जो वादा किया था, उसे पूरा कर रहे हैं. प्रदेश में तेज गति से विकास हो रहा है. इसे हर हाल में कायम रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.