ETV Bharat / state

Banka Road Accident: तेज रफ्तार ने ली दो युवकों की जान, अनियंत्रित होकर पोल में टकराई बाइक - कटोरिया सुईया मुख्य सड़क मार्ग

बांका में रोजाना सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शनिवार की सुबह भी सुईया थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

बांका सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत
बांका सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 11:46 AM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के कटोरिया सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर महेशमारा मोड़ के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना तब हुई जब दोनों युवक कुछ खरीदारी करने सुईया जाफर आ रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः बांका: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवक जख्मी, 1 की हालत गंभीर

बिजली के पोल में जा टकराई बाइकः बताया जाता है कि सुईया थाना क्षेत्र के डूमरडीहा गांव के नरेश दास के 20 वर्षीय पुत्र रावण दास और मोदी दास के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश उर्फ छोटू दास अपने बाइक से खरीदारी करने सुईया जाफर आ रहे थे. अचानक महेशमारा मोड़ पर बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वो बिजली के पोल में जा टकराई. जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को उठा कर कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः मृतक के गांव और परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना देने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए. जहां परिजनों के रोने चिल्लाने की आवाज से पूरा अस्पताल परिसर शोक में डूब गया. घटना की जानकारी के बाद कटोरिया पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दोनों युवक के लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई है. परिजन के आवेदन देने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा.

बांका: बिहार के बांका जिले के कटोरिया सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर महेशमारा मोड़ के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना तब हुई जब दोनों युवक कुछ खरीदारी करने सुईया जाफर आ रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः बांका: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवक जख्मी, 1 की हालत गंभीर

बिजली के पोल में जा टकराई बाइकः बताया जाता है कि सुईया थाना क्षेत्र के डूमरडीहा गांव के नरेश दास के 20 वर्षीय पुत्र रावण दास और मोदी दास के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश उर्फ छोटू दास अपने बाइक से खरीदारी करने सुईया जाफर आ रहे थे. अचानक महेशमारा मोड़ पर बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वो बिजली के पोल में जा टकराई. जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को उठा कर कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः मृतक के गांव और परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना देने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए. जहां परिजनों के रोने चिल्लाने की आवाज से पूरा अस्पताल परिसर शोक में डूब गया. घटना की जानकारी के बाद कटोरिया पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दोनों युवक के लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई है. परिजन के आवेदन देने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.