बांका: बिहार के बांका में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार (Two smugglers arrested with liquor in Banka) किए गए हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने नमक लोडड ट्रक से 220 पेटी शराब जब्त की है. जिले के भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के भलजोर चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: शराब तस्करी का नया खेल: नंबर किसी का, गाड़ी किसी की.. मालिक से लेकर पुलिस वाले तक कंफ्यूज
नमक से लदे ट्रक से शराब बरामद: जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर शराब और शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाई जा रही छापेमारी थी. जहां वाहन जांच अभियान के तहत बांका एलटी ऐप टीम के अवर निरीक्षक दिलीप कुमार की नेतृत्व में भलजोर चेक पोस्ट से गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा से लेकर आ रहे एक नमक लोडेड 10 पहिया ट्रक से 220 पेटी शराब बरामद की.
शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: वहीं शराब तस्कर की पहचान गुरदासपुर पंजाब की हरपाल सिंह जोशी और सह चालक बिहार के वैशाली जिला निवासी राजेश सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर शराब को जामताड़ा से मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे. उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार इस तस्करी में शामिल गिरोह में शामिल अन्य कारोबारियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. बाद में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त