ETV Bharat / state

बांका: अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को देसी विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया.

बांका
विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 3:45 AM IST

Updated : Dec 6, 2020, 5:54 AM IST

बांका: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को देसी विदेशी शराब के साथ दो को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया.

जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ छापमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. जिसके तहत कटोरिया थाना क्षेत्र के करझौसा के समीप से 10 पेटी विदेशी शराब और 35 शेष देसी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बाराहाट से दो बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

देसी विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि कटोरिया में अवर निरीक्षक मनीष कुमार सक्सेना और बाराहाट में विष्णु प्रिया के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर की गई करवाई में कटोरिया के करझौसा के समीप से एक ऑटो से 10 पेटी विदेशी शराब और 35 मसालेदार देशी शराब का 200 एमएल का शेष बरामद किया गया. वहीं, ऑटो चालक रमन कुमार राव को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी चालक ने उत्पाद विभाग के आंख में धूल झोंकने के लिए शराब की पेटी को ऑटो के छत में बने गुप्त चेंबर में रखा था. अरूण कुमार ने बताया कि शराब देवघर से लेकर मधेपुरा जिला के सोनवर्षा ले जाया जा रहा था. वहीं कोलकाता से भागलपुर जा रही बस से बाराहाट में चेकिंग के दौरान बांका थाना क्षेत्र के ककवारा के रानेश कुमार यादव को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार चालक और युवक को भेजा गया जेल
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि कटोरिया थाना क्षेत्र से जप्त शराब के सप्लायर सह ऑटो मालिक देवघर निवासी रितेश कुमार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तार चालक और युवक के विरुद्ध भी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए जिलेभर में उत्पाद विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

बांका: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को देसी विदेशी शराब के साथ दो को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया.

जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ छापमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. जिसके तहत कटोरिया थाना क्षेत्र के करझौसा के समीप से 10 पेटी विदेशी शराब और 35 शेष देसी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बाराहाट से दो बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

देसी विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि कटोरिया में अवर निरीक्षक मनीष कुमार सक्सेना और बाराहाट में विष्णु प्रिया के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर की गई करवाई में कटोरिया के करझौसा के समीप से एक ऑटो से 10 पेटी विदेशी शराब और 35 मसालेदार देशी शराब का 200 एमएल का शेष बरामद किया गया. वहीं, ऑटो चालक रमन कुमार राव को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी चालक ने उत्पाद विभाग के आंख में धूल झोंकने के लिए शराब की पेटी को ऑटो के छत में बने गुप्त चेंबर में रखा था. अरूण कुमार ने बताया कि शराब देवघर से लेकर मधेपुरा जिला के सोनवर्षा ले जाया जा रहा था. वहीं कोलकाता से भागलपुर जा रही बस से बाराहाट में चेकिंग के दौरान बांका थाना क्षेत्र के ककवारा के रानेश कुमार यादव को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार चालक और युवक को भेजा गया जेल
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि कटोरिया थाना क्षेत्र से जप्त शराब के सप्लायर सह ऑटो मालिक देवघर निवासी रितेश कुमार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तार चालक और युवक के विरुद्ध भी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए जिलेभर में उत्पाद विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 5:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.