ETV Bharat / state

100 पेटी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, सब्जी भरे वाहन में झारखंड से लाई जा रही थी बिहार

सडीपीओ ने बताया कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा. शराब माफियाओं पर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

wine
wine
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 2:30 PM IST

बांकाः रविवार देर रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कटोरिया पुलिस ने 100 पेटी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. सब्जी से भरे पिकअप वाहन में छिपाकर शराब झारखंड के गिरिडीह से समस्तीपुर लाई जा रही थी.

झारखंड से बिहार लाई जा रही थी शराब
झारखंड से बांका के रास्ते बिहार के अन्य शहरों में शराब की बड़ी खेप ले जाने का माफियाओं के लिए सेफ जोन बन गया है. पुलिसिया दबिश के बावजूद शराब माफिया इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. लगातार शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद भी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और रोजाना शराब तस्कर बड़ी खेप लेकर अन्य शहरों तक पहुंच रहे हैं.

शराब तस्करी को रोकने के लिए डीएम सुहर्ष भगत एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सख्त निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में रविवार की देर रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कटोरिया पुलिस ने 100 पेटी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. सब्जी से भरे पिकअप वाहन में छिपाकर शराब झारखंड के गिरिडीह से समस्तीपुर ले जाई जा रही थी.

पुलिस ने 100 पेटी शराब किया बरामद
बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की रात कटोरिया थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार से निकल गया. शक के आधार पर वाहन का पीछा किया गया. वाहन की जब तलाशी ली गई तो सब्जी से भरे इस वाहन के नीचे से 100 पेटी शराब बरामद की गई.

एसडीपीओ ने बताया कि मो.ताहिद और कमलेश राम नामक जो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों समस्तीपुर जिले के खानपुरा का रहने वाला है. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बताया कि अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

बांकाः रविवार देर रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कटोरिया पुलिस ने 100 पेटी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. सब्जी से भरे पिकअप वाहन में छिपाकर शराब झारखंड के गिरिडीह से समस्तीपुर लाई जा रही थी.

झारखंड से बिहार लाई जा रही थी शराब
झारखंड से बांका के रास्ते बिहार के अन्य शहरों में शराब की बड़ी खेप ले जाने का माफियाओं के लिए सेफ जोन बन गया है. पुलिसिया दबिश के बावजूद शराब माफिया इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. लगातार शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद भी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और रोजाना शराब तस्कर बड़ी खेप लेकर अन्य शहरों तक पहुंच रहे हैं.

शराब तस्करी को रोकने के लिए डीएम सुहर्ष भगत एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सख्त निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में रविवार की देर रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कटोरिया पुलिस ने 100 पेटी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. सब्जी से भरे पिकअप वाहन में छिपाकर शराब झारखंड के गिरिडीह से समस्तीपुर ले जाई जा रही थी.

पुलिस ने 100 पेटी शराब किया बरामद
बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की रात कटोरिया थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार से निकल गया. शक के आधार पर वाहन का पीछा किया गया. वाहन की जब तलाशी ली गई तो सब्जी से भरे इस वाहन के नीचे से 100 पेटी शराब बरामद की गई.

एसडीपीओ ने बताया कि मो.ताहिद और कमलेश राम नामक जो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों समस्तीपुर जिले के खानपुरा का रहने वाला है. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बताया कि अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.