बांका: जिले में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मारपीट के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन घायलों में प्रथम पक्ष के संतोष झा और दूसरे पक्ष के विभुती कुमार का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.
रंगदारी की मांग
इस मामले को लेकर प्रथम पक्ष के संतोष झा ने गांव के ही विभुती यादव, गौतम यादव, प्रीतम यादव समेत अज्ञात लोगों को नामजद किया है. इसके साथ ही कहा है कि प्राथमिक विद्यालय महमदपुर गांव के समीप वार्ड के माध्यम से विकास कार्य किया गया था, जिसमें विभुती यादव रंगदारी की मांग कर रहे थे. 16 नवम्बर की संध्या आठ बजे उक्त लोग जबरन प्राथमिक विद्यालय के समीप हथियार के बल पर उनका रास्ता रोककर गाली-गलौज करने हुए हुए रंगदारी की रकम मांगने लगे.
विरोध करने पर जमकर पीटा
इसका विरोध करने पर लाठी-डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया गया. इस मारपीट के दौरान गले से 22 ग्राम सोने की चेन और पास में रखे 11,600 रुपया छीनते हुए सारे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा.
फायरिंग करते हुए पीटा
इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के विभुती यादव ने संतोष झा, अनिल झा, बमबम झा और कमलेश झा को नामजद किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोमवार की रात उक्त लोग हथियार से लैस होकर घर पर आ गए और हथियार के बल पर अगवा कर पोखर के समीप लेकर चले गये. इसके साथ ही लोगों ने फायरिंग करते हुए बुरे तरीके से मारपीट किया. वहीं इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों के माध्यम से दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.