ETV Bharat / state

बांका: दो नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 154

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 6:35 PM IST

जिले में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटव केस सामने आए है. सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट किया गया है.

banka
banka

बांका: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 15 मरीज मिलने के बाद बुधवार को 2 युवकों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है. इसके बाद जिले में कुल संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या 154 हो गयी है.

जिले में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटव मामले सामने आए हैं. सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट किया गया है. मंगलवार को कटोरिया में 11 पॉजिटव मामले सामने आने के बाद उन वार्डो को पूरी तरह सील कर दिया गया है. उन जगहों पर किसी को भी बाहर निकलने या उस क्षेत्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही वहां सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं.

आसपास के इलाकों में दहशत
इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पॉजिटव मरीज मिलने से आस पास के इलाकों में दहशत फैल गया है. जिला प्रशासन ने धारा 144 के पालन के लिए स्थानीय पदाधिकारियो को निर्देश दिया है. बुधवार को चांदन प्रखंड के वार्ड नंबर 4 और अमरपुर प्रखंड में एक एक कोरोना के मामले सामने आए हैं. दोनो को लकड़ीकोला इंजीरियरिंग कॉलेज में ले जाया गया है. बता दें कि यहां से तीन दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री और उसके संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

क्षेत्रों को सेनेटाइज कराने का निर्देश
जिला प्रशासन द्वारा सभी संक्रमित क्षेत्रों जैसे बौसी के सरुआ पंचायत के ग्राम आमगाछी, सिकन्दरपुर पंचायत के श्यामबाजार, कटोरिया प्रखंड के कटोन पंचायत के भेलवातरी आदि इलाकों को पूरी तरह सील करने का आदेश दिया गया है. साथ ही सभी क्षेत्रों को अविलम्ब सेनेटाइज कराने को कहा गया है.

बांका: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 15 मरीज मिलने के बाद बुधवार को 2 युवकों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है. इसके बाद जिले में कुल संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या 154 हो गयी है.

जिले में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटव मामले सामने आए हैं. सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट किया गया है. मंगलवार को कटोरिया में 11 पॉजिटव मामले सामने आने के बाद उन वार्डो को पूरी तरह सील कर दिया गया है. उन जगहों पर किसी को भी बाहर निकलने या उस क्षेत्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही वहां सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं.

आसपास के इलाकों में दहशत
इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पॉजिटव मरीज मिलने से आस पास के इलाकों में दहशत फैल गया है. जिला प्रशासन ने धारा 144 के पालन के लिए स्थानीय पदाधिकारियो को निर्देश दिया है. बुधवार को चांदन प्रखंड के वार्ड नंबर 4 और अमरपुर प्रखंड में एक एक कोरोना के मामले सामने आए हैं. दोनो को लकड़ीकोला इंजीरियरिंग कॉलेज में ले जाया गया है. बता दें कि यहां से तीन दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री और उसके संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

क्षेत्रों को सेनेटाइज कराने का निर्देश
जिला प्रशासन द्वारा सभी संक्रमित क्षेत्रों जैसे बौसी के सरुआ पंचायत के ग्राम आमगाछी, सिकन्दरपुर पंचायत के श्यामबाजार, कटोरिया प्रखंड के कटोन पंचायत के भेलवातरी आदि इलाकों को पूरी तरह सील करने का आदेश दिया गया है. साथ ही सभी क्षेत्रों को अविलम्ब सेनेटाइज कराने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.