बांका : बिहार के बांका (Banka) जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सरकारी बांध में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई है. इस हादसे को लेकर मृतकों के परिवारों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया है. मृतकों में एक 7 वर्षीय बालक एवं एक 8 वर्ष की बच्ची शामिल है.
ये भी पढ़ें : बांका: शंभूगंज थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर, SP ने चार थानाध्यक्षों को बदला
घटना बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के तेलंगवा गांव की है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम दोनों बांध के समीप मैदान में खेलने गए थे. पास में ही नवनिर्मित सरकारी बांध है. बारिश की वजह से और कुछ बांध में जमा पानी के कारण इसके किनारे दलदल बना हुआ है. खेलने के दौरान किसी तरह दोनों बच्चे बांध के किनारे पहुंच गए जहां पैर फिसलने और मिट्टी धंसने से दोनों बांध के पानी में गिर गए.
इसे भी पढ़ें : ये भी पढ़ें- पब्लिक से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा, SP ने 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
वहीं हादसे के समय बच्चों की आवाज सुनने के बाद परिवारों के साथ-साथ गांव समाज के लोग भी दौड़कर वहां पहुंचे और दोनों बच्चों को किसी तरह निकाला. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दोनों बच्चे की हालत बिगड़ चुकी थी. दोनों के परिजन उन्हें कटोरिया रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में तेलंगवा गांव के सीताराम यादव का 7 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं ब्रह्मदेव यादव की 8 वर्षीय इकलौती पुत्री सिनू कुमारी शामिल हैं. इस हादसे के बाद दोनों बच्चों के परिवारों के साथ साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया है.