बांका: जिले के कटोरिया स्थित मुक्ति निकेतन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ देबज्योति मुखर्जी, मुक्ति निकेतन के सचिव चिरंजीव कुमार सिंह, प्रणव कुमार सिंह और अबरखा जल छाजन समिति के अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
जिले में स्थित महात्मा गांधी शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें अबरखा जल छाजन के लगभग 100 किसानों ने भाग लिया. इस शिविर में किसानों को मृदा जल संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान मुक्ति निकेतन के सचिव डॉ चिरंजीव सिंह ने उपस्थित किसानों का स्वागत किया. इसके साथ ही साथ सतत कृषि पद्धति को बढ़ावा देने, जल उपयोग की दक्षता बढ़ाने, और मृदा अपरदन को कम करने के लिए बेहतरीन यांत्रिक वानस्पतिक और कृषि उपायों के मिश्रित प्रयोग को अपनाने की बात बताई.
कईं लोग रहें उपस्थित
मुख्य अतिथि डॉ देवज्योति मुखर्जी ने बताया कि हमारा सर्वप्रथम दायित्व है कि भूमि और जल के उपयोग संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन संरक्षण और विकास पर व्यापक जन चेतना जगाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने खुद से भी अमल करने की बात कही. प्रशिक्षण शिविर में सर्वप्रथम प्रथम दिन के सत्र का समापन अबरखा जल छाजन समिति के अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया. उन्होंने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों को जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा.