बांकाः बिहार के बांका में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. घटना जिले के बौसी प्रखंड के बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के बसलेटा गांव का है, जहां तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में मातम पसारा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक बच्चों की पहचान बसलेटा गांव निवासी अशोक ठाकुर के बेटे श्यामल कुमार(12) और आमुल कुमार(10) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः Bihar News: इस दर्द को महसूस कीजिए.. घर में जमा था पानी.. बेड से नीचे गिरी 5 महीने की मासूम.. डूबने से मौत
मां के साथ धान रोपने गया था बालकः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार को श्यामल और आमुल दोनों अपनी मां के साथ धान की रोपनी करने गया था. इसी दौरान दोनों खेलते हुए तालाब में गिर गया और गहरे पानी में डूबकर दोनों की मौत हो गई. इस दौरान परिजनों को घटना के बारे में कुछ पता नहीं चला.
परिजनों को लापता होने की आशंका थीः परिजनों को लगा कि दोनों भाई लापता हो गया है. लापता समझ दोनों बच्चों को परिजन और गांव के लोग तलाश कर रहे थे, लेकिन दोनों भाई का कहीं भी पता नहीं चल रहा था. गुरुवार की शाम को दोनों का शव तालाब के पानी में उपलाता हुआ मिला. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
गांव में शोक का माहौलः उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंची है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक साथ दो बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक का माहौल है.