बांका: जिले के अमरपुर मुख्य मार्ग पर खेमीचक गांव के समीप बालू से लदे ट्रक ने विद्युत ट्रांसफॉर्मर में टक्कर मार दी. जिससे ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. इलाके की बिजली गुल हो गई है.
ट्रांसफॉर्मर में ट्रक ने मारी टक्कर
ट्रक संख्या BR 10 GA9274 बांका से बालू लोड कर अमरपुर होते हुए भागलपुर जा रही थी. वहीं खेमीचक गांव के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर विद्युत ट्रांसफार्मर में टकरा गई. इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया.
विद्युत सेवा बाधित
इस घटना के बाद से खेमीचक समेत आस-पास के गांवों की विद्युत सेवा बाधित हो गई है. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.