ETV Bharat / state

छठ पूजा को लेकर सड़कों पर जाम की स्थिति, यातायात व्यवस्था चरमराई

छठ पर्व की खरीदारी को लेकर सड़कों पर भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते ट्रैफिक को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है. सड़क से जाम हटवाने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन लोगों की भीड़ के चलते परेशानी हो रही है.

छठ पूजा
छठ पूजा
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 2:01 PM IST

बांका: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर के सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है. पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ रही है. जिसके चलते बांका के मुख्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लग गई है. भारी संख्या में भीड़ के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

सड़कों पर बनी जाम की स्थिति
शहर के व्यस्ततम मार्गो में से एक गांधी चौक से लेकर शिवाजी चौक भीषण जाम लगा हुआ है. सड़कों पर आम लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है. भारी भीड़ के चलते पुलिस को भी ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. यातायात प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि छठ पर्व की खरीदारी को लेकर सड़कों पर भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते ट्रैफिक को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है. सड़क से जाम हटवाने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन लोगों की भीड़ के चलते समस्या उत्पन्न हो रही है.

रूट किया जा रहा डायवर्ट
यातायात प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि जाम की समस्या को दूर करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों को लगाया गया है. छठ घाटों का रास्ता भी मेन गेट की ओर से ही है. इसलिए शहर से जाम को हटाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जाम की स्थिति को देखते हुए रूट भी डायवर्ट किया जा रहा है. छठ घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगा दिया गया है ताकि किसी तरह जाम से निजात दिलायी जा सके.

बांका: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर के सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है. पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ रही है. जिसके चलते बांका के मुख्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लग गई है. भारी संख्या में भीड़ के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

सड़कों पर बनी जाम की स्थिति
शहर के व्यस्ततम मार्गो में से एक गांधी चौक से लेकर शिवाजी चौक भीषण जाम लगा हुआ है. सड़कों पर आम लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है. भारी भीड़ के चलते पुलिस को भी ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. यातायात प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि छठ पर्व की खरीदारी को लेकर सड़कों पर भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते ट्रैफिक को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है. सड़क से जाम हटवाने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन लोगों की भीड़ के चलते समस्या उत्पन्न हो रही है.

रूट किया जा रहा डायवर्ट
यातायात प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि जाम की समस्या को दूर करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों को लगाया गया है. छठ घाटों का रास्ता भी मेन गेट की ओर से ही है. इसलिए शहर से जाम को हटाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जाम की स्थिति को देखते हुए रूट भी डायवर्ट किया जा रहा है. छठ घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगा दिया गया है ताकि किसी तरह जाम से निजात दिलायी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.