ETV Bharat / state

बांका में सेवा-समर्पण अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा, महापुरुषों को किया याद - tiranga yatra on occasion of Gandhi Jayanti

बांका में सेवा और समर्पण अभियान के तहत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. पढ़ें पूरी खबर..

Tiranga Yatra taken out on occasion of Gandhi Jayanti in Banka
Tiranga Yatra taken out on occasion of Gandhi Jayanti in Banka
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 8:47 PM IST

बांका: भाजपा नगर मंडल की ओर से 'सेवा और समर्पण' अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती के अवसर पर तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई. बांका शहरी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली.

यह भी पढ़ें - दरभंगा में स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2 का शुभारंभ, सुशील मोदी बोले- 'शहरों को बनाएंगे कचरा मुक्त'

बता दें कि तिरंगा यात्रा शहर के बीचों-बीच स्थित खादी भंडार से निकाला गया. भाजपा कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरते हुए गांधी चौक पहुंचे. जहां विधायक रामनारायण मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इसके उपरांत तिरंगा यात्रा का काफिला शहर के शिवाजी चौक, डोकानिया मार्केट होते हुए शहर के दूसरी छोर पर स्थित शास्त्री चौक पहुंचे. जहां पूर्व प्रधानमंत्री लाल बाहदुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत तिरंगा यात्रा का समापन हुआ.

विधायक रामनारायण मंडल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमदिन के उपलक्ष्य पर सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर खादी-स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए भी इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था. पार्टी की ओर से पूरे शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. हालांकि सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम जिले में संचालित होता रहेगा.

बता दें कि पिछले महीने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन था. साथ ही 7 अक्टूबर को पीएम के जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसलिए 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन को बड़े धूम-धाम से देशभर में मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें - छपरा में गांधी जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन, निकाली गई तिरंगा यात्रा

बांका: भाजपा नगर मंडल की ओर से 'सेवा और समर्पण' अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती के अवसर पर तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई. बांका शहरी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली.

यह भी पढ़ें - दरभंगा में स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2 का शुभारंभ, सुशील मोदी बोले- 'शहरों को बनाएंगे कचरा मुक्त'

बता दें कि तिरंगा यात्रा शहर के बीचों-बीच स्थित खादी भंडार से निकाला गया. भाजपा कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरते हुए गांधी चौक पहुंचे. जहां विधायक रामनारायण मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इसके उपरांत तिरंगा यात्रा का काफिला शहर के शिवाजी चौक, डोकानिया मार्केट होते हुए शहर के दूसरी छोर पर स्थित शास्त्री चौक पहुंचे. जहां पूर्व प्रधानमंत्री लाल बाहदुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत तिरंगा यात्रा का समापन हुआ.

विधायक रामनारायण मंडल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमदिन के उपलक्ष्य पर सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर खादी-स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए भी इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था. पार्टी की ओर से पूरे शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. हालांकि सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम जिले में संचालित होता रहेगा.

बता दें कि पिछले महीने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन था. साथ ही 7 अक्टूबर को पीएम के जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसलिए 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन को बड़े धूम-धाम से देशभर में मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें - छपरा में गांधी जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन, निकाली गई तिरंगा यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.