बांका: जिले में एक नवजात को जन्म के बाद मरने के लिए बहियार में छोड़ दिया गया. घटना जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के छाताकुरूम गांव की है. जहां सुबह शौच करने गए स्थानीय लोगों ने बहियार में नवजात के रोने की आवाज सुनी. पास जाने पर देखा तो गोबर के ढेर के पास से नवजात के रोने की आवाज आ रही थी. जब गोबर हटाया गया तो ढेर के नीचे से एक नवजात बच्चा मिला.
ये भी पढ़ें- डेढ़ साल का बच्चा अपनी मृत मां के पास दो दिनों तक बैठा रहा, किसी ने नहीं की मदद
स्वस्थ है नवजात
बहियार में नवजात शिशु मिलने की खबर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. जहां नवजात को देख आनन-फानन में स्थानीय एक शख्स की पत्नी ने उसे गुनगुने पानी से साफ कर दूध पिलाया. साथ ही नवजात को जांच के लिए कटोरिया अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद नवजात को स्वस्थ बताया.
स्थानीय अजय ठाकुर ने बच्चे के लालन-पालन की जिम्मेदारी लेते हुए उसे अपने घर ले आए. बहियार में मिले नवजात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. जितनी मुंह उतनी बातें होने लगी हैं.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: अपहृत बच्चा सकुशल बरामद, 30 लाख की मांगी थी फिरौती
चाइल्ड लाइन के संरक्षण में रहेगा नवजात
हालांकि अस्पताल पहुंचने के बाद नवजात शिशु मिलने की खबर बांका चाइल्ड लाइन तक पहुंच गई. चाइल्ड लाइन के अधिकारी मनोज कुमार सिंह अपने कर्मियों के साथ कटोरिया स्थित छाताकुरूम पहुंच गए. चाइल्ड लाइन की टीम ने आवश्यक पूछताछ के बाद नवजात शिशु को अपने साथ बांका लेकर आ गई.
मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को प्रक्रिया के तहत ही गोद लेना होगा. इसके लिए पहले आवेदन देना होगा. जरूरी कार्रवाई के बाद बच्चे को गोद दिया जा सकता है. फिलहाल वह नवजात चाइल्ड लाइन के संरक्षण में रहेगा.