ETV Bharat / state

बांकाः देसी और विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - देसी और विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बांका के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए तस्करों के पास से 488 बोतल देसी और विदेशी शराब और दो वाहन जब्त किये हैं. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए तीनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

शराब
शराब
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 11:35 AM IST

बांका: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 488 बोतल देसी और विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पंजवारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 228 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर और रजौन थाना क्षेत्र से 260 बोतल के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंजवारा में उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट के रास्ते झारखंड के गोड्डा से एक मैजिक वाहन पर छिपाकर शराब लायी जा रही थी. जबकि 260 बोतल देसी शराब रजौन-भवानीपुर मार्ग से ऑटो से लायी जा रही थी.


228 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पोस्ट पर जेएसआई मुकेश सिंह के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान गोड्डा की तरफ से आ रही मैजिक वाहन को जांच के लिए रोका गया. वाहन की सीलिंग देख कर पुलिस को संदेह हुआ. जिसके बाद वाहन को पंजवारा थाने लाया गया.

जहां सीलिंग में लगी रेक्सिन को खोल कर वाहन की तलाशी ली गयी तो 228 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने मैजिक से आ रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान भागलपुर के बरारी मुहल्ला निवासी राहुल कुमार और सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी विकास कुमार यादव रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी, 450 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार

260 बोतल देसी शराब बरामद
रजौन पुलिस ने नवटोलिया तालाब के समीप से 260 बोतल देसी शराब बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रजौन-भवानीपुर कठौन सड़क मार्ग होकर शराब ले जाया जा रहा है. पुलिस पहले से सजग हो गयी और इसके लिए नाकेबंदी कर दी. नवटोलिया के समीप जब एक ऑटो की तलाशी ली गयी तो 260 बोतल देसी मसालेदार शराब ऑटो से बरामद हुई.

इस दौरान पुलिस ने ऑटो चालक झारखंड गोड्डा निवासी बिट्ट कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य शराब तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस गिरफ्त में आए ऑटो चालक ने बताया कि झारखंड से शराब डिलिवरी देने के लिए रजौन के कृष्णा कुमार के यहां जा रहे थे. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

बांका: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 488 बोतल देसी और विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पंजवारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 228 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर और रजौन थाना क्षेत्र से 260 बोतल के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंजवारा में उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट के रास्ते झारखंड के गोड्डा से एक मैजिक वाहन पर छिपाकर शराब लायी जा रही थी. जबकि 260 बोतल देसी शराब रजौन-भवानीपुर मार्ग से ऑटो से लायी जा रही थी.


228 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पोस्ट पर जेएसआई मुकेश सिंह के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान गोड्डा की तरफ से आ रही मैजिक वाहन को जांच के लिए रोका गया. वाहन की सीलिंग देख कर पुलिस को संदेह हुआ. जिसके बाद वाहन को पंजवारा थाने लाया गया.

जहां सीलिंग में लगी रेक्सिन को खोल कर वाहन की तलाशी ली गयी तो 228 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने मैजिक से आ रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान भागलपुर के बरारी मुहल्ला निवासी राहुल कुमार और सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी विकास कुमार यादव रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी, 450 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार

260 बोतल देसी शराब बरामद
रजौन पुलिस ने नवटोलिया तालाब के समीप से 260 बोतल देसी शराब बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रजौन-भवानीपुर कठौन सड़क मार्ग होकर शराब ले जाया जा रहा है. पुलिस पहले से सजग हो गयी और इसके लिए नाकेबंदी कर दी. नवटोलिया के समीप जब एक ऑटो की तलाशी ली गयी तो 260 बोतल देसी मसालेदार शराब ऑटो से बरामद हुई.

इस दौरान पुलिस ने ऑटो चालक झारखंड गोड्डा निवासी बिट्ट कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य शराब तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस गिरफ्त में आए ऑटो चालक ने बताया कि झारखंड से शराब डिलिवरी देने के लिए रजौन के कृष्णा कुमार के यहां जा रहे थे. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.